HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया का जन्मदिन वृद्धाश्रम में मनाया गया

hadoti hulchal

हाड़ौती हलचल न्यूज़ डिजिटल नेटवर्क

पिड़ावा। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के जन्मदिन के अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष राजू माली के नेतृत्व में विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर वृद्धाश्रम में केक काटकर बुजुर्गों के साथ खुशियां साझा की गईं। कार्यक्रम में फल, फ्रूट और साड़ियां वितरित की गईं। जिससे वहां मौजूद सभी वर्द्धजनो के चेहरों पर खुशी देखने को मिली। इस आयोजन में जिला महामंत्री निर्मल शर्मा, पूर्व देवस्थान बोर्ड डायरेक्टर जिवंधर जैन, नगर पालिका अध्यक्ष कौशल्या बाई, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह, कमल कासलीवाल, रमेश दांगी, जिला कोषाध्यक्ष राजेंद्र जैन, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि बालू सिंह, नगर मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि कमल प्रजापत, पार्षद भारत भूषण प्रेमी, पियूष जैन, आनंद पूरी, पिरु माली, पवन रावल, पार्षद प्रमोद जैन, मंडल महामंत्री रामेश्वर पाटीदार, राजेंद्र जैन बना, मंडल उपाध्यक्ष रिषभ जैन, जिला संयोजक रामेश्वर गोस्वामी, उप प्रधान प्रेम सिंह, जनपद दानु सिंह, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष आदित्य शर्मा, प्रदीप जैन, लोकेश माली, जीवन खटीक, जीवन गुर्जर, जीवन टंडेल, राजु दांगी, केलास सेन, नसीर भाई सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री के स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की और समाजसेवा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

hadoti hulchal


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ