HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

10 हजार की रिश्वत लेने पर एसीबी में महिला कानूनगो को धरा, भूमि की पैमाइश करने व अतिक्रमण हटाने के लिए मांगी थी रिश्वत

 

hadoti hulchal

पिड़ावा। क्षेत्र के हनोतिया कोटड़ी में कृषि काश्त की जमीन की पैमाइश व उस पर से अतिक्रमण हटाने के लिए 10 हजार रूपये की रिश्वत लेने पर झालावाड़ एसीबी की टीम ने एक भू.अभिलेख निरीक्षक को धर दबोचा। एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानीशंकर मीणा ने बताया कि रमाय दलपत निवासी परिवादी चेन सिंह पुत्र राघुसिंह ने 6 जून को हनोतिया कोटड़ी में उसकी पत्नी धर्म कुंवर के नाम साढ़े आठ बीघा कृषि भूमि है, लेकिन उसमें से साढ़े तीन बीघा भूमि पर पड़ोसियों ने अतिक्रमण कर रखा है। परिवादी ने भूमि की पैमाइश करने व उस पर से अतिक्रमण हटाने का आवेदन किया था। जिस पर ढाबलाभोज सर्किल की भूअभिलेख निरीक्षक (रिजर्व)  संगीता जैन ने परिवादी से 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। परिवादी ने 5 हजार रुपए भू अभिलेख निरक्षक को दे दिए। 5 जून मंगलवार को एसीबी की टीम ने मामले का सत्यापन किया। वही बुधवार शाम  को एसीबी की टीम तहसील कार्यालय में पहुच गई, लेकिन कार्यालय में भूअभिलेख निरीक्षक कक्ष में भीड़ अधिक होने से काफी देर तक इंतजार करती रही। शाम को लगभग 6 बजे परिवादी राशि लेकर अंदर गया। जहां भूअभिलेख निरीक्षक संगीता जैन ने लाल रंग के डिस्पेच रजिस्टर पर राशि रखने का कहकर परिवादी को बाहर जाने का इशारा किया।परिवादी चेन सिंह ने बाहर आकर एसीबी को इशारा कर दिया। इशारा पाकर एसीबी की टीम कक्ष ने अंदर पहुची। जहां टीम ने संगीता जैन को रिश्वत की राशि दस हजार रुपये रजिस्टर पर से जब्त कर भु  अभिलेख निरीक्षक को गिरफ्तार कर किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ