HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

शादी में आये युवक का अपहरण कर 3 घंटे तक कैद में रखा, मारपीट कर पैसे व सोने की चेन छीनी, अश्लील वीडियो भी बनाये

hadoti hulchal

हाडौती हलचल न्यूज़ डिजिटल नेटवर्क

पिड़ावा। क्षेत्र में अपराध रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं वहीं अपराधियों में पुलिस का डर मानो बिल्कुल खत्म हो गया है जिसके चलते उनके हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ऐसा ही एक अपहरण का मामला एक दिसंबर रविवार को सामने आया अपहरण की घटना शाम के समय की बताई जा रही है। थाना प्रभारी मुकेश यादव ने बताया कि युवक अमन जैन पुत्र नितेश जैन उम्र (20) निवासी भवानीमंडी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि पिड़ावा रिश्तेदार के यहां शादी में आये था। नगर के मांगलिक भवन के पीछे किसी से फ़ोन पर बात कर रहा था। इस दौरान लगभग 8 से 10 लोग फ़ॉर वीलर सहित अन्य वहानो में आये और अपहरण कर ले गए। अपहरणकर्ताओं ने युवक से गले की सोने की चेन व 20 हजार रुपये छीन लिए और 3 घंटे तक मारपीट करते रहे। युवक का फोन छीन कर अज्ञात नंबरों पर पैसे भी डलवाए गए। अपहरणकर्ताओं ने युवक को जान से मार कर कुएं में फेंकने की बात भी कहीं। युवक को लगातार मानसिक प्रताड़ित कर अश्लील हरकतें करते हुए वीडियो भी बनाएं गए। साथ ही युवक के परिवार के पांच सदस्यो के नंबर लिए। अपहरणकर्ताओं ने युवक से कहा कि अगर किसी को भी इस बात के बारे में बताया तो वीडियो तेरे परिवार सहित अन्य जगह वायरल कर देंगे। इसके बाद अपहरणकर्ताओं युवक को कहि छोड़ कर फरार हो गए। इसके बाद युवक ने अपने पिड़ावा के रिश्तेदारों को घटना की पूरी जानकारी दी। इस तरह की सनसनी घटना का पता चलते ही पूरे नगर में रोष व्याप्त हो गया और सैकड़ो की संख्या में जैन समाज व अन्य समाज के आक्रोशित लोग थाना परिसर पहुंचे और अपहरणकर्ताओं की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग करने लगे। थाना प्रभारी मुकेश यादव ने बताया कि अमन जैन पुत्र नितेश जैन उम्र (20) निवासी भवानीमंडी ने पुलिस थाने में पेश होकर परिवाद दिया। जिस पर कई धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। युवक का मेडिकल भी करवाया गया है। युवक अमन ने बताया कि वह अपहरणकर्ताओं को देखने पर पहचान सकता है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ