 |
नगरपालिका का पुराना खंडार भवन |
हाडौती हलचल न्यूज़ डिजिटल नेटवर्कपिड़ावा। नगर में कचहरी मार्ग पर स्थित बीएसएनएल एक्सचेंज की चारदिवारी क्षतिग्रस्त हालत में है जो कि बड़े हादसे को न्योता दे रही है। एक्सचेंज की चारदिवारी पूरी तरह से सड़क की ओर झुकी हुई है। वह कभी भी बारिश में गिरकर धराशाई हो सकती है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। यह मार्ग नगर का मुख्य मार्ग माना जाता है। जिसमें दिन-रात लोगों की आवाजाही लगातार लगी रहती है। इसी मार्ग पर बीएसएनएल एक्सचेंज के सामने सैकड़ो बालक बालिकाओं का अध्ययन का केंद्र राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय व राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स में से एक महात्मा गाँधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के बीच बसे हुए पुरानी नगरपालिका के खण्डर भवन भी इसी तरह की त्रासदी की प्रतीक्षा कर रहा है। महात्मा गांधी विद्यालय व राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय के सैकड़ो छात्र-छात्राएं प्रतिदिन इसी मार्ग से विद्यालय आते जाते हैं ओर इसी मार्ग के सामने नगर पालिका द्वारा एक गार्डन विकसित किया गया है। वही पुरानी नगर पालिका का खण्डर भवन असामाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ है। इतना ही नहीं इसी मार्ग पर एक बड़ा सा गड्ढा भी है। जिसमें भी आए दिन रहवासी गिरकर चोटिल हो रहे हैं। जिससे हर समय इन विद्यालयो में पढ़ने वाली बालिकाओं के लिए खतरा बना हुआ है, लेकिन इस पुराने भवन, एक्सचेंज की चार दिवारी व सड़क के बाड़े गड्ढे की जानकारी प्रशासनिक अमले को होने के बाद भी हैरानी इस बात की है अभी तक सब मौन है। शायद सभी मासूम बच्चों के साथ सम्भावित किसी हादसे के इन्तेजार में है। जिसके होने के बाद ही सम्भवतया जनप्रतिनिधी व प्रशासन नींद से जागेगा।
 |
बीएसएनएल की क्षतिग्रस्त चारदीवारी |
 |
कचहरी मार्ग पर सड़क के बीच हो रहा गड्डा |
0 टिप्पणियाँ