HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

दो दुकानों में अज्ञात चोरो ने किया हाथ साफ, नगदी लेकर फरार, चोर ने कपड़े से खुद को लपेटकर दिया वारदात को अंजाम, घटना सीसीटीवी में कैद

hadoti hulchal

हाड़ौती हलचल न्यूज़ डिजिटल नेटवर्क

पिड़ावा। गुरुवार देर रात अज्ञात चोरों ने नगर के सोयत मार्ग पर मायाखेड़ी चौराहें के समीप स्थित दो दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए लगभग 50 हजार रुपये की नकदी ले उड़ा। दुकानदार कुशाल सिंह जैन व पिंकेश जैन ने बताया कि जब वह शुक्रवार को लगभग 9 बजे दुकान पहुंचे तो उन्हें चोरी की घटना का पता चला। दोनों दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे लेकिन चोर इतना शातिर निकला की दुकान में आने के साथ ही दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा को कपड़े से ढक दिया और चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। किराना व्यापारी कुशाल सिंह जैन ने बताया कि जब वह दुकान पहुंचे तो उन्हें कैश काउंटर के ऊपर लगे कैमरे पर कपड़े ढके हुए मिले। जिससे उनको शक हुआ। जिसके बाद दुकान की पूरी तरह जांच की गई जिसमें उन्होंने दूसरी मंजिल पर लगी खिड़की खुली हुई पाई। वही नीचे बने कमरे का एक्जाज फैन टूटा हुआ मिला। चोर ने दूसरे मंजिल की खिड़की से होता हुआ एग्जॉस्ट फैन को तोड़कर कमरे के वेंटीलेटर को तोड़कर दुकान में घुसा। चोर को दुकान में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की की भनक थी। जिसके कारण चोर ने शातिराना तरीके से अपने आप को खिड़की पर लगे हुए पर्दे से पूरा लपेट लिया और कैश काउंटर पर जाकर सारा केश ले उड़ा। सीसीटीवी कैमरे में अपने आप को कपड़े से लिपटा हुआ दिखाई दे रहा है। किराना दुकान से कैश लेने के बाद चोर छत के रास्ते समीप की ही हार्डवेयर दुकान पर पहुंचा। जहां उसने दुकान पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरा को छत की ओर मोड़ते हुए डीवीआर से छेड़छाड़ की और कैश काउंटर से कैश लेकर छत पर रस्सी बांधकर नीचे उतारकर फरार हो गया। चोरी होने की सूचना दोनों ही दुकानदार ने तुरंत पुलिस को दी लेकिन पुलिस कई घंटे बाद मौके पर पहुंची। थाना अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि नगर में चोरी की घटना हुई है। मामला दर्ज कर लिया गया है। अनुसंधान किया जा रहा है। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा। टीम का गठन किया गया है। दोनों ही दुकानों से मिली सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरो को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा। 

hadoti hulcha


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ