हाड़ौती हलचल न्यूज़ डिजिटल नेटवर्क
झालावाड़। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने बुधवार को दुर्गपुरा ग्राम पंचायत सरपंच लीला बाई, ग्राम विकास अधिकारी महफूज खान व स्वच्छता प्रभारी चंद्रवीर पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है तथा खंड विकास अधिकारी महेश कुमार को 16 सी सी का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। इससे पूर्व मंत्री ने जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण गुप्ता की दिवंगत पुत्री को श्रद्धांजलि देने झालावाड़ पहुंचे। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने बुधवार को कोटा लौटते समय अचानक झालरापाटन पंचायत समिति की दुर्गपुरा ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया। दिलावर के साथ जिला परिषद झालावाड़ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शंभू दयाल मीणा, खंड विकास अधिकारी महेश कुमार भी मौजूद थे।
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर को गांव की सड़कों पर घूमता देखा ग्रामीण इकट्ठे हो गए और मंत्री को सरपंच के खिलाफ शिकायत करने लगे। मंत्री दिलावर ने इस पर ग्राम विकास अधिकारी महफूज खान को मौके पर बुलाया और ग्रामीणों की शिकायत के बारे में सवाल किया। ग्राम विकास अधिकारी ने कहा की रोज सफाई करवा रहा हूं। इस पर मंत्री दिलावर नाराज हो गए बोला मैं खुद मौके पर हूं और अपनी आंखों से ही गंदगी देख रहा हूं और तुम मुझसे ही झूठ बोल रहे हो। ग्रामीणों ने बताया कि कोई भी सफाई करने पंचायत की तरफ से नहीं आता है।
इस पर पंचायती राज मंत्री दिलावर ने मौके पर ही उपस्थित जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शंभू दयाल मीणा को दुर्गपुरा ग्राम पंचायत की सरपंच लीलाबाई ग्राम, विकास अधिकारी महफूज खान तथा स्वच्छता प्रभारी चंद्रवीर के विरुद्ध तुरंत नियमानुसार कार्यवाही के आदेश दिए तथा खंड विकास अधिकारी महेश कुमार को 16 सी सी का नोटिस देने के आदेश दिए।
इसके बाद मंत्री का काफिला सलोतिया ग्राम पंचायत पहुंचा जहां झरनिया गांव का निरीक्षण किया। नालिया जाम और रस्ते पर कचरे का ढेर देख कर मंत्री नाराज़ हुए। सरपंच ओंकार लाल बंजारा को बुला कर मंत्री ने चेतावनी दी कि तीन दिन में पूरी पंचायत की सफाई कराओ। वरना कार्यवाही करूंगा। इसके बाद मंत्री ने सालोंतिया गांव का भी निरीक्षण किया।
ग्रामीणों द्वारा पीने के पानी की शिकायत करने पर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता से बात कर जलापूर्ति के निर्देश दिए। महिलाओं ने मंत्री को शिकायत की कि गांव के आसपास 15 दुकानें अवैध शराब की दुकान चलती है। इस पर मंत्री ने मौके पर ही उपस्थित उपाधीक्षक हर्ष राज सिंह को शराब की अवैध दुकानें बंद करने के निर्देश दिए। नरेगा में काम की मांग पर मंत्री दिलावर ने 10 दिवस में नरेगा के काम शुरू करने के निर्देश मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को दिए।
0 टिप्पणियाँ