HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

पिड़ावा की 'पीड़ा' सुनने वाला कोई नही, मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरस रहा क्षेत्र, अघोषित बिजली कटौती ने किया बेचेन तो पानी के लिए मचा हाहाकार

hadoti hulchal
हाडौती हलचल न्यूज़ डिजिटल नेटवर्क

पिड़ावा। नगर में लगातार कई दिनों से विद्युत विभाग द्वारा अघोषित बिजली कटौती कर उमस भरी गर्मी में लोगों को बेचैन करने में कोई कसर नही छोड़ी है। विभाग द्वारा रात के समय में अधिक अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। जिसके चलते लोगों का दिन प्रतिदिन आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। अभिषेक जैन, आशीष, अक्षय, रामेश्वर गोस्वामी, राकेश दांगी, सुनील शर्मा, सरपंच ईश्वर सिंह, राहुल, मोनू, रघुनंदन राठौर, नितिन जैन, कुलदीप, चिन्मय जैन आदि ने बताया कि नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में आये दिन अघोषित बिजली कटौती कर दी जा रही है। कारण जानने लोग जब विद्युत विभाग के कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों को फोन लगाते हैं तब कोई भी फोन रिसीव नही करता। नगर की विद्युत व्यवस्था चरमराई हुई है। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे आक्रोश बढ़ रहा है। उमस भरी गर्मी में लोगों के पसीने छूट रहे हैं, लेकिन बिजली साथ नहीं दे रही है। घंटों बिजली गुल रहने से सभी घरों में इनवर्टर जवाब दे गए। विभागीय अधिकारी कर्मचारी इतने लापरवाह हैं कि उन्हें जनता की तकलीफों से सरोकार नहीं है। इधर जब भी बारिश होने की संभावना दिखती है, हवा चलती हैं तो बिजली बंद कर दी जाती है। यह समस्या कई दिनों से बनी हुई है। पिछले दो तीन दिनों से बिजली की समस्या गंभीर हो गई है। शनिवार और रविवार को रात ओर दिन बिजली की कटौती बदस्तूर जारी रही। 

hadoti hulchal

नगर में पेयजल संकट गहराया, पानी को तरस रहे नगरवासी

पिड़ावा नगर में गर्मी शुरू होते ही पेयजल आपूर्ति की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। जिसके चलते आमजन को बहुत ही अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगरवासी कई दिनों तक गंदे व बदबूदार पेयजल आपूर्ति की समस्या से जूझते रहे थे तो अब वर्तमान समय में आमजन भीषण गर्मी में पीने के पानी के लिए दर-दर ठोकरें खाने को मजबूर हो रहे। नगर में पीने तक के पानी के लिए नगरवासी इधर उधर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। कई लोग ठेला गाड़ियों में बर्तन रखकर इधर उधर से पानी का इंतजाम कर रहे तो कई लोग बाइक पर एक एक बर्तन रखकर पीने का पानी लाकर भीषण गर्मी में अपनी प्यास बुझा रहे हैं। 

जलदाय व विद्युत विभाग अपनी गलतियों का ठीकरा एक-दूसरे के विभागों पर फोड़ रहे

नगर में पर्याप्त व नियमित रूप से पेयजल आपूर्ति का जिम्मा जलदाय विभाग पिड़ावा के अभियंताओं का है, लेकिन नगर वासियों द्वारा लगातार पानी की किल्लत के चलते उनसे बार बार प्रश्न पूछे जा रहे हैं, लेकिन अभियंता अभी तक नगर वासियों के प्रश्नों का कोई जवाब नहीं दे पाए ना ही पेयजल की किल्लत की समस्याओं को हाल कर पाए। पिड़ावा नगर में जलदाय विभाग व विद्युत विभाग के अभियंताओं में बिल्कुल भी तालमेल नहीं होने का खामियाजा नगर की जनता को प्यासे रहकर भुगतना पड़ रहा है। नगर वासियों द्वारा पेयजल आपूर्ति नहीं होने की समस्या से बार-बार जलदाय विभाग के अभियंताओं को अवगत कराया जाता है तो उनका यही कहना होता है कि विद्युत कटौती हो रही है। जिसके कारण पानी की टंकियां नहीं भर पा रही तो वहीं दूसरी ओर जब विद्युत विभाग के अभियंताओं से बिजली कटौती को लेकर पूछा जाता है तो उनका कहना होता है कि हम ने जलदाय विभाग के अभियंताओं को बोल रखा है की अगर आपके यहाँ बिजली की कटौती होती है तो जलदाय विभाग के कर्मचारी तुरंत विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता को सूचना दें, लेकिन जलदाय विभाग के कर्मचारियों द्वारा विद्युत विभाग के अभियंताओं को सूचना नहीं दी जाती है। जब तक विद्युत विभाग के अभियंताओं को बिजली कटौती की सूचना नहीं मिलेगी तब तक वह कैसे बिजली की आपूर्ति सुचारू रखें। यहां दोनों ही विभाग अपनी अपनी गलतियों का ठीकरा एक-दूसरे के ऊपर फोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही ऐसे ही हालत ग्रामीण क्षेत्रो में भी देखने को मिलते है।



जिम्मेदारों ने आंखें मुंदी, जनप्रतिनिधियों का अता पता नहीं

पिड़ावा नगरवासी बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरस रहे है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने तो अपनी आंखें मूंद रखी है। वही जनप्रतिनिधियों की बात करें तो उनका तो कहीं अता-पता ही दिखाई नहीं दे रहा है। आमजन की समस्या के लिए जनप्रतिनिधि सामने आते हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं। जबकि पिड़ावा क्षेत्र में भाजपा व कांग्रेस जैसे राष्ट्रीय राजनीतिक दलों में जिला व प्रदेश स्तरों के पद पर आसीन हैं। जिनकी अपनी-अपनी पार्टियों में पहुंच भी है, लेकिन फिर भी इन जनप्रतिनिधियों को पिड़ावा की पीड़ा दिखाई नहीं दे रही। दोनों ही पार्टी के जनप्रतिनिधियों की लगातार उदासीनता के चलते आमजन में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। 
hadoti hulchal


सोमवार को सभी विभागों के साथ बैठक ली गई है।  शनिवार, रविवार को बिजली की बार-बार कटौती हो रही थी। जिसका कारण है पिड़ावा नगर के दो बड़े ट्रांसफार्मर का जलना। जिसको ठीक करवा दिया गया है। आने वाले समय में बिजली कटौती नहीं होने के प्रयास विभाग द्वारा किए जाएंगे। वहीं पेयजल आपूर्ति की समस्या भी सामने आई है। जिसके लिए भी क्षेत्र में पर्याप्त जलापूर्ति हो इसके लिए विभाग द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं। 

उपखंड अधिकारी दिनेश कुमार बालोत

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ