HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

भाजपा ने डोर टू डोर जाकर किया जनसंपर्क

पिड़ावा 25 जनवरी । पिड़ावा सोमवार को नगर भाजपा मंडल द्वारा नगर पालिका चुनाव में मतदातों से मिलने के लिए नगर में भ्रमण करते हुए डोर टू डोर जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की । सर्वप्रथम भाजपा कार्यकर्ता पद्मनाथ मंदिर परिसर कोटडी चौराहा पर एकत्रित हुए । जिसके बाद रोड शो करते हुए जनसंपर्क किया । वही भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष राजेंद्र जैन ने संबोधन करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में पिड़ावा का बहुत विकास हुआ जगह-जगह सड़कों का निर्माण कराया गया । भाजपा के कार्यकाल में विकास में कोई कमी नही रही । कांग्रेस मात्र झुटे वादे करती है । जनसम्पर्क के दौरान जिला महामंत्री निर्मल शर्मा, हरिमोहन शर्मा, पूर्व उप जिला प्रमुख भागचंद दांगी, जीवन्धर कासलीवाल, सीताराम माली, राजेंद्र सिंह बना आदि ने संबोधित किया । जनसम्पर्क के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल कासलीवाल, भारत भूषण प्रेमी, प्रमोद जैन, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रमेश दांगी, राजू माली, राकेश मीणा, आंनद पूरी, दिलीप पाटीदार, पियूष जैन, मनोज निडर, जीवन लाल टंडेल, रामेश्वर गोस्वामी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।  

भाजपा ने जारी किया घोषणा पत्र
पिड़ावा नगर पालिका चुनाव में भारतीय जनता पार्टी मण्डल पिड़ावा ने बोर्ड बनने पर प्राथमिकता से 22 बिन्दुओ वाला विकास कार्यो के करवाने का घोषणा पत्र जारी किया । भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में जनसहभागिता व सरकारी सहयोग से गौशाला निर्माण के लिए भूमि आवंटित कर गौशाला का निर्माण कराना, नगर के समीप सर्व सुविधा युक्त मनोरंजन पार्क का निर्माण, मेला मैदान से सूरजकुंड तक टूलेन सीमेंट कंक्रीट रोड बनवाकर रोड के दोनों और विद्युत पोल लगावा कर हरित पट्टी बनवाकर सौंदर्य करण करना । बीपीएल गरीब परिवारों को केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करवाना, नगर में कम आय वाले गरीब परिवारों के लिए सस्ते आवास दिलवाने की योजना का पूरा प्रयास करना, नगर के मुख्य मार्गो बस स्टैंड से आदर्श विद्या मंदिर सायं चौराहे से राजकीय महाविद्यालय तक झालावाड़ की तर्ज पर सिटी टू लेन निर्माण करवा कर आकर्षक विद्युत पोल एवं हरियाली की व्यवस्था करना, नगर के मुख्य चौराहे को सर्किल बनवाकर सौंदर्य करण करवाना, चोली नदी की सफाई करवाना, नालो को अंडरग्राउंड करवाना, सड़कों का निर्माण करवाना, आधुनिक तरीके से कवर्ड नालियों का निर्माण, कॉलोनियों का संपूर्ण विकास, सफाई एवं विद्युत की व्यवस्था, 56 दरवाजा की पुलिया को ऊंची करवाना, बस स्टैंड प्रतीक्षालय का आधुनिकरण, चिकित्सालय का विकास, हाई मास्क लाइट लगवाना, भयमुक्त सौंदर्य का वातावरण, त्यौहारों को आकर्षक बनवाने का प्रयास, उद्योग धंधे स्थापित करवाने का प्रयास, पेयजल लाइन डलवाने, गागरिन का पानी चवली नदी में डलवाने सहित अन्य बिंदु पर घोषणा पत्र जारी किया । 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ