HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

देश में पहली बार सरकारी योजनाओं में फ्रॉड का पर्दाफाष, साइबर फ्रॉड के अन्तर्राज्यीय गिरोह का सरगना सहित 30 आरोपी गिरफतार

आरोपियों से करीब 53 लाख नगद, नोट गिनने की मषीन बरामद

12 लग्जरी वाहन सहित कुल 30 वाहन बरामद

आरोपियों से 11000 से अधिक संदिग्ध बैंक अकाउंट, हजारो चैक बुक/पास बुक, एटीएम कार्ड सहित संदिग्ध दस्तावेज बरामद

35 से अधिक लेपटॉप/कम्प्युटर, 70 मोबाइल सहित फ्रॉड मे प्रयुक्त कई डिजिटल डिवाइस बरामद

केद्र व राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं में भारी घपलेबाजी का पर्दाफाश

अन्तर्राज्यीय संगठित गिरोह दे रहा था अपराध को अंजाम, पीएम किसान सम्मान निधि 

समाज कल्याण व मुआवजा योजनाओं मे की जा रही थी सरकारी सिस्टम से धोखाधडी, झालावाड का व्यक्ति उठा रहा था जोधपुर, कोटा, बुंदी, दौसा से भी सरकारी पैसा 

hadoti hulchal

हाडौती हलचल न्यूज़ डिजिटल नेटवर्क

झालावाड़। जिले की 70 पुलिस टीमों ने 70 घंटे लगातार जागकर ऑपरेशंस शटडाउन को अंजाम देते हुए देश में पहली बार सरकारी योजना में फ्रॉड करने वालों गिरोह का पर्दाफाष करते हुए बहुत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि झालावाड पदस्थापन उपरांत आमजन को किसी भी प्रकार की आपराधिक सूचना से पुलिस को अवगत करवाने एवं पुलिस द्वारा उस पर कार्यवाही करने के साथ शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखने का भरोसा आम जनता को दिलाते हुए टोल फ्री नम्बर भी जारी किये। इसी दौरान दिनांक 8 अगस्त 2025 को कार्यालय पुलिस अधीक्षक झालावाड व साईबर पुलिस थाना झालावाड पर एक गोपनीय शिकायत प्राप्त हुई कि जिले में कामखेडा क्षैत्र के कोई आसिक नाम के व्यक्ति द्वारा किसी सरकारी योजना में घपला किया जा रहा है। अज्ञात व्यक्ति की उक्त शिकायत की गंभीरता को देखते हुए शिकायत साईबर थाना पर दर्ज कर रवि सेन कानि. से जांच करवायी गयी। जिसने संदिग्ध आसिक के बारे में पुख्ता आसुचना व जानकारी प्राप्त कर उसके बारे में तकनीकी साक्ष्य एकत्र किये तो उक्त व्यक्ति के मोबाईल नम्बर पर अनेकों बैंको के खाते लिंक होना व उनमें संदिग्ध ट्रांजेक्शन होना पाया गया। साथ ही यह भी तथ्य सामने आया कि इसके बैंक खातों में एक ही दिवस या अल्पावधि में एक निश्चित राशि की किस्तें राजकोष से जमा होना तथा उस राशि की संदिग्ध जमा निकासी होना पाने पर गहनता से जांच की गयी और कानि. रवि सेन के साथ सुमित कुमार कानि. को भी शामिल कर मामले की गहनता में जाकर जांच पडताल हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कानि. रवि सेन व सुमित कुमार द्वारा लगातार तकनीकी व अन्य माध्यमों द्वारा आसुचना संकलन करते हुए मनोहरथाना व दांगीपुरा जैसे दूरस्थ इलाकों में जाकर गोपनीय रुप से जांच की तो उस क्षैत्र के कुछ लोगों द्वारा अपात्र लोगों से अकाउंट खरीदकर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने जैसा कार्य किया जाना जानकारी में आया, इस पर आसिक अली के संपर्को की गहनता से जांच करने पर इसके संपर्क में जिला दौसा का राजुलाल सैनी व राजुलाल सैनी से झालावाड के इसी क्षैत्र के अन्य लोगों परमानंद मीणा, महावीर पारेता, सुनील साहु का संपर्क होना तथा इन लोगों का बांदीकुई दौसा के ही रामवतार सैनी से सक्रीय संपर्क होकर इनके बैंक खातों में भारी संदिग्ध ट्रांजेक्शन सामने आया। रामावतार सैनी का डाटा विश्लेषण करने पर अकलेरा मनोहरथाना क्षैत्र के बिहारी गोयल, शिवनारायण, धीरप, राजु, रामबाबु आदि से संपर्क होकर इनके बैंक खातों के स्टेटमेंट से चौकानें वाले तथ्य सामने आये और एक बडे रैकेट के रुप में सुनियोजित तरीके से बडे आर्थिक अपराध का घटित होना प्रतीत हुआ। मामले की और गहनता से जांच करने पर पाया गया कि बांदीकुई दौसा निवासी रामावतार सैनी इस संगठित गिरोह का सरगना एवं मास्टरमाईंड है जो केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी व पेंशन योजनाओं तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आदि के लिए दी जाने वाली पेंशन सहायता राशि बाबत संचालित इन्टरनेट पोर्टल तथा आपदा प्रबंधन सुचना सिस्टम (डीएमआईएस) पोर्टल की संचालन प्रक्रिया तथा लेंड सिडिंग( भू-आलेखो का सत्यापन) की पुरी जानकारी रखता है और ऐसे व्यक्तियो जिनके नाम पर जमीन नहीं हो या जमीन होने की स्थिति में परिवार के अन्य सद्स्यों को भी उस योजना का फायदा दिलाने का भरोसा देकर आमलोगों से उनके बैंक खाते व पहचान दस्तावज प्राप्त कर किसी प्रकार पोर्टल पर उनको अप्रुव्ड कर अनुचित तरीक अपात्र लोगों को भी बडी भारी मात्रा में राजकोष से राशि हस्तातंरित करवाता है। जिसके बदले में रामावतार सैनी व उसके एजेन्ट्स 50 से 75 प्रतिशत तक अपना हिस्सा बसुलते है और लाखों करोडों रुपये की राजकोषीय धनराशि का दुरूपयोग कर रहे हैं।  

इस तरह हुई पुलिस कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गोपनीय परिवाद की उक्त जांच रिपोर्ट पर साईबर पुलिस थाना झालावाड में साईबर धोखाधडी का प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए बेहद गोपनीय रेड प्लान की गयी। गोपनीयता का एकमात्र उद्देश्य सिंडिकेट में सम्मिलित समस्त आरोपियों की एक साथ सबुतों के साथ गिरफ्तारी और अपात्र लाभार्थियों की भारी संख्या में डिजिटल डाटा रिकवरी करना रहा।  

रेड मारने से पुर्व की तैयारी

जांच के दौरान मिले इनपुट से यह सामने आया कि इस गिरोह के अगर एक भी सदस्य तक पुलिस पहुंची तो उसकी सुचना सभी तक तुरंत प्रसारित होकर सभी आरोपियों के भाग निकलने व सबुतों के खुर्द बुर्द करने की पुर्ण संभावना देखते हो जिले के चुनिंदा पुलिस कर्मियों का चयन कर संदिग्ध व्यक्तियों के ठिकानों की जीरो ग्राउंड पर गोपनीय रुप से पहचान करवायी गयी। प्रत्येक टीम हेतु ऑपरेशनल स्किल वाले पुलिस अधिकारी को टीम प्रभारी नियुक्त करते हुए प्रत्येक टीम में एक साईबर एक्सपर्ट, एक महिला पुलिसकर्मी व एक जप्ती अधिकारी को शामिल करते हुए टीमों का गठन किया गया। साथ ही प्रत्येक टीम में एक ऐसे पुलिसकर्मी का भी चयन किया गया। जिसे टारगेट का ठिकाना दिखा दिया गया था। जिसने उस जगह को जियो टैग किया, उसी सदस्य ने सारी टीम को मौके पर ले  जाने में मदद की। 

hadoti hulchal


ऑपरेशन शटरडाउन की तैयारी इस प्रकार हुई 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त मामले की गंभीरता व विशालता को देखते हुए राज्य के पुर्वी छोर दौसा बांदीकुई से लेकर पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश तक के 600-700 किलोमीटर के क्षैत्र में करीब 3 दर्जन ठिकानों पर संदिग्ध आरोपियों की धरपकड हेतु छापेमारी की जानी थी, संदिग्ध आरोपियों के इधर उधर हो सकने की संभावित परिस्थियों को देखते हुए तुरंत ही कार्यवाही किया जाना आवश्यक होने से ऑपरेशन शटरडाउन चलाया। हर्षराज सिंह खरेडा पुलिस उप अधीक्षक वृत्त झालावाड, प्रेम कुमार पुलिस उप अधीक्षक वृत्त भवानीमण्डी, मोहन लाल पुलिस निरी. प्रभारी जिला स्पेशल टीम झालावाड व मुकेश कुमार पुलिस निरी. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली के सुपरविजन में 30 रेड पार्टी व प्रत्येक रेड पार्टी की सहायता के लिये 30 रिजर्व पार्टी तथा थाना स्तर पर 10 अन्य रिजर्व पार्टी का गठन किया गया। तयशुदा समय पर प्रत्येक टीम के ईंचार्ज व टीम सदस्य को अलग अलग स्थानों पर एकत्रित किया गया। जहां पर पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यवाही के दिशा निर्देश देकर टीमों को रवाना करने से पुर्व रेड पार्टीज के सुपरवाईजरी अधिकारियों द्वारा टीमों के ईंचार्ज को एक-एक सिलबंद लिफाफा सौपा गया। जिसमें प्रत्येक रेड पार्टी के लिये पुर्व से चिन्हित टारगेट के बेसिक जानकारी, ऑपरेशन की जानकारी व रेड पुर्ण हो जाने के उपरांत की गयी कार्यवाही के विधिक दस्तावेज के रुप में तैयार किये जाने वाले कागजात शामिल थे।  

साईबर कंट्रोल रुम 

ऑपरेशन को सफलतापुर्वक अंजाम देने के लिये जिला मुख्यालय पर साईबर कंट्रोल रुम स्थापित किया गया। जहां पर स्वयं पुलिस अधीक्षक ने अपने निर्देशन में समस्त टीमों के साथ सीधा व सक्रीय समन्वय स्थापित कर उन्हें हर तरह का तकनीकी व अन्य वांछित बैकअप कवर देते हुए ऑपरेशन का संचालन किया।
hadoti hulchal


ऑपरेशन शटरडाउन शुरु हुआ 

ऑपरेशन शटरडाउन में रेड का समय सभी टीमों द्वारा एक साथ सुबह 6 बजे तय किया गया। इसके लिये दौसा जयपुर की टीमें पहले से ही रवाना कर अल सुबह सभी टीमें अपने-अपने टारगेट की तलाश में तयशुदा ठिकानों पर रवाना हुई। 22 अक्टूबर 2025 को प्रातः सुर्योदय के साथ ही सभी टारगेट पर एक साथ एक ही समय में रेड की गयी। रेड में अधिकतर टारगेट पुर्व में चिह्नित की गयी लोकेशन पर ही पाये गये। जिन्हें रेड पार्टी द्वारा डिटेन कर रेड को समपन्न किया गया और शत प्रतिशत सफलता प्राप्त की गयी। जिला दौसा गयी हुई टीम ने जिला दौसा में रेड हेतु जहीर अब्बास थानाधिकारी बांदीकुई के नेतृत्व व जिला स्पेशल टीम दौसा के साथ संयुक्त रेड की तथा इसी प्रकार जिला जयपुर ग्रामीण में बने सिंह एसआई पुलिस थाना दूदू के साथ मिलकर संयुक्त रुप से रेड को अंजाम दिया गया। आरोपियों से रेड के दौरान 1 नोट गिनने की मशीन सहित 52 लाख 69 हजार की नकदी, 13 कारें, 16 बाईक, 2 ट्रे्क्टर 35 कम्प्युटर लेपटॉप 16 प्रिंटर, बडी मात्रा में सिम कार्ड, फ्रिंगर प्रिंट स्कैनर, एटीएएम कार्ड, बैक पासबुक, हार्ड डिस्क, पहचान पत्र, अकाउंट ऑपनिंग फॉर्म, पेन ड्राईव, क्युआर स्कैनर, सील मोहरे बरामद की गयी। बरामद किये गये वाहनों, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बाजार मुल्य 3 करोड आंकी गयी है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से कोलब्रेशन कर आरोपियों से बरामद भारी मात्रा में संदिग्ध बैंकिंग डाटा व संभावित संदिग्ध अकाउंट्स की अधिकता और विश्लेषण में सहयोग हेतु स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ओम प्रकाश शर्मा मुख्य प्रबंधक के नेतृत्व में 4 सदस्यीय दल का अनुसंधान में सहयोग हेतु गठन किया गया।

एसआईटी का गठन किया

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक झालावाड द्वारा प्रेमकुमार पुलिस उपाधीक्षक वृत्त भवानीमण्डी की सहायतार्थ एसआईटी का गठन किया गया। जिसके सदस्य हर्षराज सिंह खरेडा पुलिस उप अधीक्षक वृत्त झालावाड, मनोज सोनी पुलिस उप अधीक्षक साईबर थाना झालावाड, मोहनलाल पुलिस निरी. प्रभारी जिला स्पेशल टीम झालावाड, मुकेश कुमार मीणा पुलिस निरी, थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली, कैलाशचंद हैडकानि, मदनलाल हैड कानि, बाबुलाल कानि है।    

ये है आरोपी 

hadoti hulchal


अंकित पुत्र परमानन्द जाति माली उम्र 23 साल निवासी अकतासा थाना असनावर, परमानन्द पुत्र पुरीलाल जाति मीणा उम्र 32 साल निवासी फोकरडा थाना अकलेरा,  धनराज पुत्र चांदमल जाति मीणा उम्र 25 साल निवासी बरडावदा थाना अकलेरा, सुजान पुत्र भागधन्द जाति लोघां उम्र उम्र 33 साल निवासी झीतापुरा थाना असनावर, कुलदीप कारपेन्टर पुत्र शम्भूलाल जाति खाती उम्र 21 साल निवासी अकतासा थाना असनावर, चन्द्रप्रकाश सुमन पुत्र हरिशचन्द जाति माली उम्र 30 साल निवासी अकतासा थाना असनावर, बन्टी पुत्र रामप्रसाद जाति मीणा उम्र 30 साल निवासी अकतासा थाना असनावर, महावीर पुत्र जगदीश जाति कलाल उम्र 24 साल निवासी बिन्दायका हाल रामनगर कोलोनी अकलेरा थाना अकलेरा, हरिप्रसाद पुत्र चौथमल जाति पारेता उम्र 55 साल निवासी मनोहर थाना रोड अकलेरा थाना अकलेरा, सुनिल कुमार साहू पुत्र बाबूलाल साहु जाति तेली उम्र 27 साल निवासी सरेकी थाना कामखेडा, आशिक अली पुत्र ईसाले खान जाति मेवाती मुसलमान उम्र 30 साल निवासी गोडिया थाना कामखेडा, ललित पुत्र अमोलकचंद जाति मीणा उम्र 22 साल निवासी खरेडिया थाना कामखेडा, बन्टी मीणा पुत्र अमोलकचन्द जाति मीणा उम्र 25 साल निवासी खरेडिया थाना कामखेडा, रामदयाल पुत्र भंवरलाल जाति तंवर उम्र 29 साल निवासी मोहनपुरा थाना दांगीपुरा, राजू तंवर पुत्र मोतीलाल जाति तंवर उम्र 28 साल निवासी छुवाडिया थाना मनोहरथाना, धीरप पुत्र बनेसिंह जाति तंवर उम्र 28 साल निवासी ताजपुरिया थाना दांगीपुरा, विट्ठल पुत्र गंगाराम जाति तंवर उम्र 27 साल निवासी देहरीनाथ थाना कालीपीठ जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश, बनवारी पुत्र मदनलाल जाति तंवर उम्र 32 साल निवासी मोहनपुरा थाना दांगीपुरा, रामबाबू पुत्र देवचन्द जाति तंवर उम्र 23 साल निवासी खानपुरिया थाना मनोहरथाना, बिहारीलाल पुत्र मोतीलाल जाति रैदास उम्र 32 साल निवासी पहाडपुरा थाना मनोहरथा, शिवनारायण पुत्र रायसिंह जाति तंवर उम्र 25 साल निवासी मोहनपुरा थाना दांगीपुरा, छोटूलाल पुत्र मोतीलाल जाति रैदास उम्र 27 साल निवासी पहाडपुरा थाना मनोहरथाना, बालमुकन्द पुत्र मोतीलाल जाति रैदास उम्र 25 साल निवासी पहाडपुरा थाना मनोहरथान, रामबाबू पुत्र चौनसिंह जाति तंवर उम्र 28 साल निवासी तलाई बेह थाना दांगीपुरा, मुरली पुत्र मोतीलाल जाति रैदास उम्र 36 साल निवासी पहाडपुरा थाना दांगीपुरा, रोहिताश सैनी पुत्र रामावतार सैनी उम्र 22 वर्ष निवासी अट्टाबिजोरी भांडारेज थाना सदर दौसा, चेतराम सैनी पुत्र छाजूराम सैनी उम्र 21 वर्ष निवासी अट्टाबिजोरी भांडारेज थाना सदर दौसा, रामवतार सैनी पुत्र मूलचंद सेनी उम्र 28 वर्ष निवासी केसरीसिंहपुरा थाना बसवा जिला दौसा, राजुलाल सैनी पुत्र किशोर राम सैनी उम्र 30 वर्ष निवासी डुन्डी की ढाणी बडियाल कलां थाना बसवा जिला, वासुदेव पुत्र युगल किशोर पारीक उम्र 23 साल निवासी धांधोली थाना दूदू जिला जयपुर ग्रामीण। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ