HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

एग्जास्ट फेन तोडकर चोरी की वारदात करने का अन्तर्राज्यीय चोर को किया गिरफतार, नगदी बरामद

hadoti hulchal


हाडौती हलचल न्यूज़ डिजिटल नेटवर्क

पिड़ावा। स्थानीय पुलिस ने गुरुवार देर रात को दो दुकानों में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार बताया कि थाना पिडावा गुरुवार देर रात्रि के समय एग्जास्ट फेन तोड कर दो दुकानो मे घुस कर चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय चोर को गिरफतार कर नगदी बरामद करने में सफलता अर्जित की है। नगर के शहर मोहल्ला  निवासी कुशाल सिह जैन ने दर्ज करवाई रिपेार्ट में बताया था कि सोयत रोड पिडावा पर दुकान है गुरुवार रात्रि को अज्ञात चोरो ने मेरी दुकान का एग्जास्ट फेन तोडकर दुकान मे घुसकर 40-45 हजार रूपये चुरा लिये एवं मेरे पडोसी दुकान से 9500 रूपये चुरा कर ले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया गया। चिरंजीलाल मीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला झालावाड के निर्देशन व सुनील कुमार पुलिस उप अधीक्षक वृत्ताधिकारी वृत्त पिडावा के सुपरविजन में सुरेश कुमार उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना पिड़ावा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम गठन कर आरोपी की तलाश  की गयी। शनिवार को प्रकरण मे वांछित आरोपी लोकेश पुत्र बद्रीलाल जाति विश्वकर्मा उम्र 21 निवासी बिजली ऑफीस के पीछे जीरापुर थाना जीरापूर मध्यप्रदेश को डिटेन कर अनुसंधान किया गया। अनुसंधान में आरोपी  लोकेश को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से  कुल 5900 रू बरामद किये गये। प्रकरण मे आरोपी से अनुसंधान जारी है। आरोपी के पूर्व में भी जीरापुर मध्यप्रदेश में आपराधिक मामले दर्ज है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ