HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

फर्जी तरिके से मार्कशीट, पासपोर्ट एवं जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाला एक आरोपी गिरफतार, फर्जी मार्कशीट छायाप्रतिया एवं पासपोर्ट की छायाप्रतिया जप्त


hadoti hulchal

हाडौती हलचल न्यूज़ डिजिटल नेटवर्क

पिड़ावा। फर्जी तरीके से मार्कशीट पासपोर्ट एवं जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि पुलिस थाना पिड़ावा द्वारा फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर धोखाधडी करने वाले आरोपी को गिरफतार कर आरोपी के कब्जे से फर्जी दस्तावेजो की छायाप्रतियां एवं एक मेाबाईल व लेपटॉप जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। वर्तमान में सभी थानाधिकारियों को अवैध कार्यो एवं कुटरचित दस्तावेजो का प्रयोग कर धोखाधडी कर अपराध करने वाले अपराधियो के खिलाफ कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये हुए है। जिसकी पालना में चिरंजीलाल मीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झालावाड के निर्देशन व सुनील कुमार पुलिस उप अधीक्षक वृत्ताधिकारी वृत्त पिडावा के सुपरविजन में सुरेश कुमार उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना पिड़ावा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा गांव गर्दनखेडी से फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर धोखाधडी करने वाले आरोपी राधाकिशन को गिरफतार किया है। आरोपी राधाकिशन (25) वर्ष निवासी गर्दनखेडी थाना पिडावा के कब्जे से फर्जी दस्तावेजो की छायाप्रतियां एवं एक मेाबाईल व लेपटॉप जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ