HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

hadoti hulchal

हाडौती हलचल न्यूज़ डिजिटल नेटवर्क

पिड़ावा। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर राज्य की समस्त उपशाखाओं सहित राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की उपशाखा पिड़ावा एवं सुनेल द्वारा उपखंड अधिकारी दिनेश कुमार बालोत को मुख्यमंत्री के नाम पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि शिक्षा व्यवस्था की वर्तमान चुनौतियों और शिक्षकों की समस्याओं पर ध्यान आकर्षित कराते हुए शिक्षा विभाग में सभी संवर्गों के स्थानांतरण पर लगे प्रतिबंध को हटाकर पारदर्शी स्थानांतरण प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ की जावे। शिक्षकों की सभी श्रेणियों की पदोन्नतियाँ वर्षों से लंबित हैं। न्यायालय में लंबित तृतीय वेतन श्रृंखला के शिक्षकों की पदोन्नति हेतु शिक्षा एवं विधि विभाग को निर्देशित कर त्वरित निस्तारण करवाया जाए। राज्य के समस्त विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों को अविलंब भरा जाए, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो। शिक्षकों को शिक्षा कार्य से इतर अन्य गैर शैक्षणिक गतिविधियों से मुक्त किया जाए। साथ ही, गैर शैक्षणिक कार्यों में अपेक्षित योगदान नहीं दे पाने की स्थिति में शिक्षकों पर कोई दंडात्मक कार्यवाही न की जाए। छठे एवं सातवें वेतन आयोग की मंशा के अनुरूप वेतनमान प्रदान करते हुए तृतीय श्रेणी शिक्षकों एवं प्रबोधकों की वेतन विसंगति को समाप्त करने की मांग की। शिक्षक संघ ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही सरकार द्वारा ठोस कार्यवाही नहीं की गई, तो व्यापक आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे। ज्ञापन देने के दौरान पिड़ावा उपशाखा अध्यक्ष नारायण सिंह, मंत्री थलेश्वर शर्मा, सुनेल उपशाखा अध्यक्ष हेमराज पांचाल, मंत्री मनोहर सिंह नागर, गौरव जैन, दीपक भावसार, विनोद विश्नोई, रामेश्वर दांगी, पवन नागर, मनोज मीणा (प्रिंसिपल), जितेंद्र कुमार, लोकेश जैन, संजय जैन, सुनील जैन, शकील खान, लोकेश शर्मा, गोविंद, दिलीप, रामावतार, गंगाराम, मनोहर दांता, त्रिलोक, नरेशराम, कुलविंदर, संजय, कृष्ण मौर्य सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ