हाडौती हलचल न्यूज़ डिजिटल नेटवर्क
पिड़ावा। नगर के खंडपुरा में स्थित जूना मंदिर नवीन जिनालय में विराजमान गुरु माँ चिन्मय मति माताजी जी ससंघ विराजमान है। मंदिर परिसर में नित प्रतिदिन धार्मिक आयोजन चल रहे है। गुरुमा चिन्मय मति माताजी ससंघ के द्वारा 24 तीर्थंकरों के नाम उनका जीवन उनके चिन्ह व उनका वैभव सम्बंधित प्रतियोगिता का आयोजन नवीन जिनालय खंडपुरा में किया गया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से जैन धर्म के 24 तीर्थंकरों के नाम चिन्ह के बारे में विस्तार जानकारी प्रदान की गई।
गुरुमा ससंघ की मंगल कलश स्थापन कल
गुरुमा आर्यिका रत्न 105 चिन्मय मति माताजी, 105 छुल्लीका रत्न चेतन मति माताजी ससंघ का 27 वा, ब्रह्मचारिणी शेलनी दीदी व ब्रह्मचारिणी मुस्कान दीदी का सानिध्य वर्षायोग मंगल कलश स्थापना 15 जुलाई को होगी। चतरुमास समिति अध्यक्ष मुकेश जैन (शम्भू) ने बताया कि 15 जुलाई को ब्रह्मचारिणी दीदी शेलनी दीदी, ब्रह्मचारिणी मुस्कान दीदी व पंडित जी राजकुमार के निर्देशन में प्रातः 7:30 मंदिर जी में मांगलिक क्रिया अभिषेक शांतिधारा पूजन, माताजी का मंडप में 1 बजे प्रवेश (दिव्य घोष के साथ) व 51 जोड़ो सहित मा जिनवाणी जी के साथ ग्रीन वेली रिसोर्ट पैलेस में पांडाल प्रवेश होगा। जिसके बाद दीप प्रज्वलन, मंगलाचरण, गुरु पूजन, मंगल कलश स्थापना, पाद प्रक्षालन, शास्त्र भेट, वस्त्र भेट आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे। गुरु मां के कलश स्थापना दिवस को लेकर सकल दिगंबर जैन समाज में उत्साह दिखाई दे रहा है। प्रोग्राम को भव्य बनाने के लिए ग्रीन वैली रिसॉर्ट में तैयार जोड़ो शोरो से चल रही है।
0 टिप्पणियाँ