![]() |
पुलिस की गिरफ्त में चोरी का आरोपी |
हाडौती हलचल न्यूज़ डिजिटल नेटवर्क
पिड़ावा। नगर के नयापुरा मोहल्ला में 21 जून रात के समय दीवार कुदकर घर मे घुसकर वृद्ध महिला के कानो से सोने की बालिया लुटने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफतार कर माल मशरूका बरामद करने में सफलता मिली। जिला पुलिस अधीक्षक महोदया ऋचा तोमर ने बताया 21 जून को नगर के नयापुरा मोहल्ला मे अज्ञात आरोपी द्वारा घर पर सो रही अकेली वृद्ध के घर की दीवार कुदकर घर मे घुस कर वृद्धा शांति बाई के कानो से दो सोने की बालिया लुट ली व 15000 रूपये लेकर फरार हो गया था। जिस पर थाना पिडावा पर प्रकरण दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश की गयी। पिडावा व आस पास के सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये। थाना अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि आपराधिक गतिविधियो मे लिप्त व संपति संबंधी अपराधियो से पुछताछ की गयी। संदिग्ध आरोपी शेख साजिद पिता शेख कल्लू जाति मुसलमान उम्र 33 साल निवासी पावरहाउस रोड सुनेल हाल निवासी नयापुरा मोहल्ला पिडावा पुलिस थाना पिडावा ने पुछताछ मे कर्जा होने के कारण घटना को अंजाम देना स्वीकार किया व प्रकरण का माल मशरूका मुत्थुट मनी लिमिटेड ब्रांच भवानीमण्डी मे गिरवी रखकर गोल्ड लोन प्राप्त करना बताया गया। जिस पर प्रकरण का माल मशरूका मुत्थुट मनी लिमिटेड ब्रांच भवानीमण्डी से बरामद किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी को जैल भेजा गया। वारदात का खुलासा करने में कानिस्टेबल हरदलाय की विशेष भूमिका रही।
0 टिप्पणियाँ