HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

दो पुलियाओं के बीच बने गेहरे गड्ढे को सुरक्षा दीवार से किया कवर, हाडौती हलचल न्यूज़ की खबर का असर

hadoti hulchal
हाडौती हलचल न्यूज़ डिजिटल नेटवर्क

पिड़ावा। पिड़ावा से डग मार्ग पर दो पुलिया के बीच बड़ा गड्डा हादसे को न्योता दे रहा है। जिसके समाचार हाड़ौती हलचल न्यूज़ में प्रमुखता से "दो पुलियाओं के बीच बना गहरा गड्डा दे रहा मौत को आमंत्रण, जिम्मेदारों का ध्यान नही" शिकर्षक से प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और दोनों पुलियाओं के दोनों तरफ कंक्रीट की सुरक्षा दीवार बनाकर गड्ढे को कवर किया। गौरतलब है कि लंबे समय से दोनों पुलिया के बीच में बना गड्डा आमजन के लिए मुसीबत का सबक बना हुआ है। जहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। डग पिड़ावा मार्ग पर मेला मैदान बालदा रोड पर नई पुलिया और पुरानी पुलिया के बीच में लगभग 7 फीट का गड्ढा है। जो किसी भी चार पहिए या मोटरसाइकल सवार को डग बाल्दा की तरफ से पिड़ावा की ओर आते समय दुर्घटना का शिकार बना सकता था। हाड़ौती हलचल न्यूज़ में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने पर सुरक्षा दीवार का निर्माण करवा गया। जिससे हादसे होने की आशंका कम हो गयी है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ