राजकीय अस्पतालों में दवाओं की भरमार, बाहर से खरीदने की नहीं जरूरत - जिला कलक्टर, शिकायत के लिए कंट्रोल रूम नंबर: जारी किए 07432230009
हाडौती हलचल न्यूज़ डिजिटल नेटवर्क
झालावाड़। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले के समस्त राजकीय चिकित्सा संस्थानों में पर्याप्त मात्रा में सभी आवश्यक दवाइयां उपलब्ध हैं। यदि किसी भी नागरिक को किसी चिकित्सक द्वारा बाहरी दवाइयां लिखी जाती हैं, तो वे इस संबंध में तत्काल कंट्रोल रूम नंबर 07432230009 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जिला प्रशासन द्वारा इस नंबर पर प्राप्त शिकायतों की गंभीरता से जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर संबंधित चिकित्सक अथवा अधिकारी के विरुद्ध कठोरतम अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही कोई निजी चिकित्सक भी परामर्श के लिए आने वाले रोगियों को विशिष्ट मेडिकल स्टोर या लेब पर जांच करवाने के लिए बाध्य नहीं कर सकते हैं। ऐसा करने पर भी जिला प्रशासन द्वारा संबंधित चिकित्सक के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
यह निर्देश जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने शुक्रवार को मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी चिकित्सक द्वारा मरीजों को बाहरी दवाइयां लिखना पूर्णतः वर्जित है। राज्य सरकार आमजन को गुणवत्तापूर्ण और निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए संकल्पबद्ध है, और इस उद्देश्य की पूर्ति में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।
बाहरी मेडिकल स्टोर्स से दवाइयां खरीदने के लिए मरीजों को विवश न किया जाए
जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ साजिद खान को निर्देशित किया कि चिकित्सकों द्वारा सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध दवाइयों की ही अनुशंसा की जाए और बाहरी मेडिकल स्टोर्स से दवाइयां खरीदने के लिए मरीजों को विवश न किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि अस्पतालों में दवाइयों का स्टॉक नियमित रूप से अपडेट किया जाए और किसी भी प्रकार की कमी को तत्काल दूर किया जाए।
जिला कलक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि जनस्वास्थ्य से संबंधित सेवाओं में अनुशासन और पारदर्शिता बनाए रखना सर्वाेच्च प्राथमिकता है। आमजन से अपील की जाती है कि वे बेझिझक शिकायत करें और सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही निःशुल्क दवा योजना का पूरा लाभ उठाएं।
कंट्रोल रूम नंबर एक बार फिर ध्यान दें: 07432230009
आपकी शिकायत गोपनीय रखी जाएगी और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इसके अतिरिक्त 90015-27033 पर व्हाट्सएप के माध्यम से भी शिकायत व विडियो भेज सकते हैं। बैठक में जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग की सभी गतिविधियों में कार्ययोजना के अनुरूप बेहतर कार्य करने के लिए निर्देश प्रदान किए ताकि जिला स्वास्थ्य सूचकांको में राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सके। उन्होंने हरित राजस्थान के अन्तर्गत जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों पर गुणवत्तापूर्ण छायादार व फलदार पौधारोपण करने के निर्देश प्रदान किए। साथ ही उनके संरक्षण के लिए व्यापक मॉनिटरिंग के निर्देश सभी ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने केपीआई रैटिंग, बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण एवं चिकित्सकों द्वारा अपने क्षेत्र में लक्ष्यों के अनुरूप बेहतर कार्य करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित करने की बात कही।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने एनसीडी स्क्रीनिंग, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, निरामय राजस्थान एवं अन्य विभागीय गतिविधियों में कार्ययोजना के अनुरूप टीम के रूप में कार्य करने के लिए उपस्थित सभी विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों को प्रेरित किया। बैठक में चिकित्सा विभाग के समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सीएचसी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ