![]() |
हाडौती हलचल न्यूज़ डिजिटल नेटवर्क
पिड़ावा। पिड़ावा से डग मार्ग पर दो पुलिया के बीच बड़ा गड्डा हादसे को न्योता दे रहा है। दोनों पुलिया के बीच में बना गड्डा आम जन के लिए मुसीबत का सबक बना हुआ है। जहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। डग पिड़ावा मार्ग पर मेला मैदान बालदा रोड पर नई पुलिया और पुरानी पुलिया के बीच में लगभग 7 फीट का गड्ढा है। जो किसी भी चार पहिए या मोटरसाइकल सवार को डग बाल्दा की तरफ से पिड़ावा की ओर आते समय दुर्घटना का शिकार बना सकता है। जिससे कभी कोई वाहन इसमें गिर सकता है और बड़ा हादसा हो सकता है। जबकि सार्वजनिक निर्माण विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। यह गड्ढा जब से नई पुलिया का निर्माण हुआ है तभी से है, लेकिन आज तक सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की नजर इस पर नहीं पड़ी। दोनों पुलियाओं के नीचे से चवली नदी निकल रही है। यहां से गुजरना खतरे से खाली नहीं है। यह गड्ढा दूर से दिखाई नहीं देता है ऐसे में तेज रफ्तार वाहन इसमें फंस सकता है और बड़ा हादसा हो सकता है। आसपास रहने वाले लोग व दुकानदार भी इसके प्रति उदासीन बने हुए हैं। जिन्होंने अभी तक इसके बारे में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अवगत नहीं कराया है। रात के समय कोई भी इस गड्ढे में गिरकर घायल हो सकता है। जबकि यह रास्ता काफी व्यस्त रहता है। आने वाले समय मे इस गड्ढे के कारण होने वाले हादसों को रोकने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा दोनों तरफ से गड्ढे को कवर करके दीवार बनवाई जाए। जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हो सके। इस मामले में सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ऋषिकेश मीणा को फोन से संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने कॉल नहीं उठाया। वही सार्वजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता चिंटू यादव ने बताया कि दोनों पुलिया के बीच में गहरे गड्ढे को दिखाकर गड्ढे को कवर करने के प्रयास करेंगे।
0 टिप्पणियाँ