HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

जैन समाज ने राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन हर्षोल्लाह व धूमधाम के साथ मनाया

hadoti hulchal

हाड़ौती हलचल न्यूज़ डिजिटल नेटवर्क

पिड़ावा। सकल दिगंबर जैन समाज पिड़ावा के तत्वाधान में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया का जन्मदिन 8 मार्च को विशेष रूप से मनाया गया। इस अवसर पर दांता मार्ग स्थित जैन गोकुलधाम गौशाला में जैन समाज जनो ने सुबह 10 बजे एकत्रित होकर गौशाला में गायों को हरा चारा खिलाकर हर्षोल्लास के साथ जन्मदिन मनाया। जिसके बाद सभी समाज जन ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर राजे की लंबी उम्र की कामना की। इस दौरान जैन गोकुलधाम गौशाला के अध्यक्ष व जिला कोषाध्यक्ष राजेंद्र जैन, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष प्रमोद जैन पार्षद भारत भूषण प्रेमी, राजेन्द्र सिंह बना, जीवंधर कासलीवाल, प्रदीप जैन, राहुल जैन, मनीष जैन, ऋषभ जैन, शैलेन्द्र जैन, पारस जैन, अशोक जैन, जीवन जैन, सौरभ जैन, नीलेश जैन, प्रमोद जैन, पीयूष जैन, यश जैन, प्रतीक जैन, कोमल चंद जैन, लोकेश जैन, अजय जैन, विकास जैन, अंकित जैन, संभू जैन, त्रिलोक जैन, मुकेश जैन, जीवन टंडेल सहित कई समाज जन उपस्थित रहे।

hadoti hulchal

hadoti hulchal


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ