HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

जमीनी विवाद को लेकर भाई ने की भाई की हत्या, हत्या का आरोपी गिरफ्तार

hadoti hulchal
पुलिस की गिरफ्त में हत्या का आरोपी


हाडौती हलचल न्यूज़ डिजिटल नेटवर्क

पिड़ावा। स्थानीय पुलिस को हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि पुलिस थाना पिड़ावा में 30 जनवरी को पिड़ावा थाना क्षेत्र के ग्राम रसुलपुरा मे हुयी वारदात से मृतक रामलाल की हत्या की वारदात का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गौरतलब है कि नाथुसिह पिता गोपीसिह जाति सौघ्या राजपुत उम्र 65 साल निवासी रसुलपुरा ने उपस्थित होकर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि हम तीन भाई है तथा तीनो ही अलग अलग रहते है। 30 जनवरी को 11 बजे लगभग में मेरे मकान के बाहर बैठा हुआ था तथा मेरा बडा भाई रामलाल व भतीजा दाणु सिंह नीम के नीचे मेरे पास बैठे हुये थे। तभी मेरा छोटा भाई गोकुल सिंह व उसका लडका करण सिंह और सुल्तान सिंह व गोकुल सिंह का भानेज लखन सिंह निवासी जबलेन के हाथो में लकडी लेकर आये और आते ही मुझे व मेरे भाई को कहा कि यहां से उठो यह जमीन मेरी है। हम उठकर जाने लगे तो इन लोगो ने आडे फिरकर हमे रोक कर गोकुल सिंह ने मेरे बडे भाई रामलाल के सिर में लकडी की मारी जिससे खून निकल आया और दाणु सिंह के सिर पर करण ने लकडी की मारी जिससे खून निकल आया। इन चारो ने मेरे भाई व भतीजे के लकडी से मारी जिससे उनके चोटे आई और मारपीट करके भाग गये। भागते भागते इन चारो ने कहा कि किसी ने गवाही दी तो जान से मार देगे मेरे भाई व भतीजे को जान से मारने की नियत से मारपीट की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान करके  हत्या की वारदात के मामले की गंभीरता को देखते हुऐ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला झालावाड़ चिरंजी लाल मीणा के निर्देशन एवं वृत्ताधिकारी वृत्त पिडावा सुनील कुमार के सुपरविजन में थानाधिकारी सुरेश कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर वारदात का अनुसंधान किया गया। मौके से साक्ष्य जुटाये गये। मुखबीर मामूर किये गये। मोबाईल इन्वेस्टीगेशन यूनिट द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मोके पर फोरेसिक टीम के द्वारा भी घटनास्थल का नजरी निरीक्षण करवाया गया। अनुसंधान में तलाश करने पर 6 फरवरी को हत्या के आरोपी गोकुलसिह पिता गोपीसिह जाति सौध्या राजपुत उम्र 60 साल निवासी रसुलपुरा को गिरफतार करने मे सफलता अर्जित की गयी। प्रकरण हाजा मे अन्य मुलजिमान की तलाश पतारसी जारी है। आरोपी गोकुलसिह पिता गोपीसिह जाति सौध्या राजपुत उम्र 60 साल निवासी रसुलपुरा से प्रारंभिक अनुसंधान से पाया गया कि गांव रसुलपुरा मे भाईयो के जमीनी विवाद को लेकर लडाई झगडा हो गया था। जिससे रामलाल के चोटे आयी ओर ईलाज के दौरान रामलाल पिता गोपीसिह जाति सौघ्या राजपुत निवासी रसुलपुरा की मृत्यु हो गयी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ