![]() |
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी |
पिड़ावा। स्थानीय पुलिस ने नकली करेन्सी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए एक लाख के जाली नोट बरामद किये। जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि गुरुवार को पुलिस थाना पिड़ावा में अवैध कार्याे के विरूद्व हेमडा-डोला रोड सेे पांच सौ रूपयो के कुल 200 नकली नोट जो कुल एक लाख रुपये की राशि के नकली नोट बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है। जिले मे अवैध मादक पदार्थ तस्करो की धरपकड हेतु पुलिस मुख्यालय के निेर्देशानुसार अभियान चलाया हुआ है अभियान के तहत् मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्व लगातार कार्यवाही की जा रही है तथा मादक पदार्थो तस्करो पर लगाम लगाने व अवैध कार्यो पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिऐ जिले के सभी थानाधिकारीयो को टास्क दिये गये है जिसके तहत् पुलिस थाना पिड़ावा की टीम द्वारा कार्यवाही की गई। पिड़ावा पुलिस टीम को दौराने गश्त नकली नोटो की सुचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीना के निर्देशन व सुनिल कुमार आरपीएस वृताधिकारी वृत पिड़ावा के सुपरविजन मे थानाधिकारी सुरेश कुमार गुर्जर उपनिरीक्षक द्वारा मुखबीर कीे सुचना पर थाना पिड़ावा टीम ने हेमडा-डोला रोड़ से आरोपी श्याम सिहपु़त्र कन्हीराम जाति सौध्या राजपुत उम्र 30 साल निवासी चन्द्र पुरा पुलिस थाना मिश्रोली जिला झालावाड के कब्जे से पांच सो रूपयो के कुल 200 नकली नोट जो नकली नोट बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है। राशि बरामद कर आरोपी को गिरफ़तार कर उनके विरूद्व थाना पिडावा पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है। कार्यवाही के दौरान सुरेश कुमार गुर्जर उ. नि. थानाधिकारी, रईस मेाहम्मद एएसआई, हेमराज कानि (आसुचना अधिकारी) सांवरिया कानि, हरदयाल कानि शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ