हाडौती हलचल डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क
पिड़ावा। गुरुवार को उपखंड अधिकारी संतोष कुमार बालोत ने उपखंड क्षेत्र के पीएचसी व विद्यालयों, पंचायत का औचक निरीक्षण किया। उपखंड अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि गुरुवार को प्रातः 10 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मगीसपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मगीसपुर विद्यालय में अध्यापकों की लेट लतीफ सामने आई। प्रधानाचार्य के अतिरिक्त समस्त अध्यापक विद्यालय समय पर अनुपस्थित मिले। वही ग्राम पंचायत मगीसपुर में नरेगा कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें से कुल 120 श्रमिकों में से 88 श्रमिक ही उपस्थिति मिले एवं कार्य की गुणवत्ता सही नहीं पाई गई। वही ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रशासक व ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित नहीं मिले। वही प्रातः 10:30 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरपोई गुजरान का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें 10 अध्यापकों में से सिर्फ 2 अध्यापक ही उपस्थित मिले। इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्र व उप स्वास्थ्य केंद्र सिरपोई गुजारना पर ताला लगा हुआ मिला। वहीं राजकीय प्राथमिक विद्यालय नकलंग का निरीक्षण 11 बजे किया गया। जिसमें कुल पांच अध्यापकों में से एक अध्यापक मौके पर उपस्थित मिले। निरीक्षण के क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माथनिया का निरीक्षण प्रातः 11:30 किया गया। मौके पर डॉक्टर नदारत मिले एवं नियमित कर्मचारियों में से एक कार्मिक ही उपस्थित पाया गया। डॉक्टर प्रिया पाटीदार विगत एक वर्ष से सीएचसी नहीं आई, जबकि डॉक्टर रामेश्वर मेघवाल भी कभी कभार पीएससी आते हैं। जिससे स्थानीय मरीजों को इलाज के लिए मजबूरन सुनेल व रायपुर जाना पड़ रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर साफ सफाई भी सही नहीं पाई गई एवं मौके पर जांच मशीन नदारद मिली एवं विगत तीन माह से पीएससी पर कोई जांच नहीं की जा रही है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माथनिया के निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य को विद्यालय की साफ सफाई एवं शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर करने के दिशा निर्देश प्रदान किए गए। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय औसाव का निरीक्षण किया गया जिसमें विद्यालय परिसर और सफाई बेहतर पाई गई। वहीं औचक निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए समस्त कार्मिकों को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए।
0 टिप्पणियाँ