HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ बडी कार्यवाही, तस्कर के कब्जे से लगभग चार लाख का गांजा बरामद, एक मोटरसाईकिल भी की जप्त

hadoti hulchal
पुलिस की गिरफ्त में गांजा तस्कर


हाडौती हलचल न्यूज़ डिजिटल नेटवर्क

पिड़ावास्थानीय पुलिस में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्कर के कब्जे से 7 किलो 950 ग्राम गांजा सहित एक मोटरसाइकिल जप्त कर तस्कर को गिरफ्तार किया। जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया जिले में अवैध कार्याे व संगठित अपराध मादक पदार्थ तस्कारो के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थानाधिकारी पिडावा मय टीम द्वारा मादक पदार्थ तस्कर विक्रम बागरी पुत्र पर्वत जाति बागरी उम्र (26) निवासी फरसपुरा पुलिस थाना सुसनेर मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे सेे अवैध मादक पदार्थ 7 किलो 950 ग्राम गांजा जिसकी कीमत लगभग चार लाख व 1 मोटरसाईकिल जप्त करने में सफलता अर्जित की है। आरोपी विक्रम बागरी के खिलफ मुकदमा दर्ज कर उक्त मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क के बारे में जानकारी प्राप्त की जाकर अवैध मादक पदार्थ गांजा की खरीद फरोख्त एवं अन्य व्यक्तियो की सलिप्तता के बारे में अनुसधांन किया जा रहा है। अवैध मादक पदार्थ की कार्रवाई के दौरान पिड़ावा थानाधिकारी मुकेश कुमार, आसूचना अधिकारी हेमराज जाट, कांस्टेबल राजेश, हरदयाल सहित अन्य कांस्टेबल की विशेष भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ