समझाइश से सफल हुआ झालावाड़ का मिशन ब्रेन डेड अंगदान 2.0
झालावाड़। झालावाड़ जिले का दूसरा ब्रेन डेड अंगदान रविवार को सफलतापूर्वक किया गया। जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन एवं एसआरजी चिकित्सालय के अधीक्षक अशोक शर्मा, मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. दीपक गुप्ता एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम की कड़ी मेहनत से मिशन ब्रेन डेड अंगदान 2.0 में सफलता मिल सकी है।
विष्णु प्रसाद के अंगदान से मिला 8 लोगों जीवनदान
पीपाजी का बाग मानपुरा झालावाड़ निवासी 33 वर्षीय विष्णु प्रसाद जो कि गत 10 दिसम्बर को झगड़े में घायल हो गये थे, उन्हें 11 दिसम्बर को प्रातः एसआरजी चिकित्सालय में आपातकालीन वार्ड में लाया गया। बेहोशी की हालत में होने की वजह से उनके सिर का सिटी स्केन करवाने पर पता चला की विष्णु प्रसाद के सिर में गंभीर चोट है उसकी वजह से डॉ. रामसेवक योगी ने तुरन्त सिर का ऑपरेशन करके विष्णु प्रसाद की जान बचाने प्रयास किया, परन्तु 12 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे विष्णु प्रसाद की आंरभिक जांच से ज्ञात हुआ कि मरीज ब्रेन डेड होने वाला है। तत्पश्चात डॉ. रामसेवक योगी ने मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एव नियंत्रक डॉ. दीपक गुप्ता एवं अधीक्षक एस.आर.जी. चिकित्सालय को सूचना दी। साथ ही निश्चेतना विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजन नन्दा व डॉ. रक्षा कुमारी की अगुवाही में निश्चेतना विभाग के रेजीडेन्ट डॉ. दीया, डॉ. जोयल, डॉ. धीरज, डॉ. विशाल, डॉ. आशु, डॉ. हरशिखा, डॉ. मोहन, डॉ. गगन, और डॉ. साक्षी की एक टीम बनायी गई। जिससे जब तक अंगदान सफल नहीं होता ब्रेन डेड विष्णु प्रसाद के अंगों को जीवित रखा जाये। इसके पश्चात् डॉ. रामावतार मालव, डॉ, संजीव गुप्ता, डॉ, माधुरी मीणा और डॉ. दीपक कुमार सुमन ने विष्णु प्रसाद को ब्रेन डेड घोषित किया।
जिला कलक्टर एवं मेडिकल टीम द्वारा अंगदान के लिए परिजनों से की गई समझाइश
ब्रेन डेड घोषित होने के बाद डॉ. रामसेवक योगी तथा डॉ. विशाल नेनीवाल ने विष्णु प्रसाद के पिता हरिया जी और उनकी पत्नी अनीता को अंगदान के बारे में बताया। वहीं जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़, अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान एवं अतिरिक्त सीएमएचओ अरविन्द नागर द्वारा ब्रेन डेड विष्णु प्रसाद के परिजनों से समझाइश की गई तथा रात्रि 2 बजे अंगदान सहमति में सफलता मिली।
यह रही अंगदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया
अंगदान ओपटीमाईजेशन टीम के हैड डॉ. राजन नन्दा और डॉ. रक्षा कुमारी ने 13 दिसम्बर को रात 10 बजे और 14 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे के लगभग विष्णु प्रसाद का पहला और दूसरा ‘‘अपनीया टेस्ट’’ किया। इसी के साथ डॉ. अखिलेश मीणा व डॉ. विशाल नेनीवाल ने ऑर्गन रिटरीन टीम का नेतृत्व करते हुए ऑपरेशन थियेटर तथा ओ.टी. इंचार्ज कीर्ति मित्तल तथा समस्त ऑपरेशन में भाग लेने वाले स्टाफ को ट्रेनिंग दी। इसी के साथ सर्जिकल आईसीयू के नर्सिंग ऑफिसर राहुल पाटीदार, मानसिंह लोधा, आशुतोष जुनेद, धनराज लोधा, नन्दकिशोर लोधा, लक्ष्मी नीतिन का योगदान रहा। इसके पश्चात् अंगदान कॉर्डिनेटर कैशव गौतम 14 दिसम्बर को विष्णु प्रसाद के रक्त के सैम्पल लेकर जयपुर गये। जहां एचएलए क्रोसमेचिंग करवायी गयी और साथ ही मलिक आसिफ (अंगदान कॉर्डिनेटर), डॉ. विशाल नेनीवाल, डॉ, अखिलेश मीणा द्वारा SOTTO एसएमएस अस्पताल के साथ सम्पर्क किया गया जिसकी सहायता से अंगो का अलोकेशन हुआ। अंग निकालने के लिए 14 दिसम्बर की रात को एसएमएस अस्पताल जयपुर एवं एम्स अस्पताल जोधपुर की टीमें झालावाड़ पहुंची और रविवार 15 दिसम्बर को प्रातः 6 बजे मरीज का ऑपरेशन थियेटर में अंगदान सम्पन्न हुआ। विष्णु प्रसाद की एक किडनी तथा लीवर एम्स अस्पताल जोधपुर तथा एक किडनी, दोनो फेफडे़ तथा हृदय एसएमएस अस्पताल जयपुर तथा दोनो कॉर्निया शाइन इंडिया फाउंनडेशन कोटा को पहुंचाए गए।
जिला कलक्टर ने तुरंत करवाई राज्य सरकार से एयर एम्बुलैंस की व्यवस्था
ब्रेन डेड अंगदान केस में समय की महत्ता को देखते हुए जिला कलक्टर ने तत्परता दिखाते हुए राज्य सरकार से वार्ता कर ब्रेन डेड व्यक्ति के अंगों को समय पर जयपुर व जोधपुर भिजवाने के लिए एयर एम्बुलैंस (हैलिकॉप्टर) की व्यवस्था करवाई।
एसआरजी अस्पताल से पुलिस लाईन ग्राउण्ड तक बनाया ग्रीन कॉरिडोर
ब्रेन डेड व्यक्ति के अंगों को अस्पताल से पुलिस लाईन ग्राउण्ड स्थित एयर एम्बुलैंस तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन एव पुलिस प्रशासन के माध्यम से ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया।
जयपुर व जोधपुर से आई इन चिकित्सकों की टीम
ब्रेन डेड अंगदान प्रक्रिया को सम्पन्न करवाने में सहयोग के लिए जयपुर से सीटीवीएस विभाग के सीनियर प्रोफेसर डॉ. राजकुमार यादव, यूरोलोजी प्रोफेसर डॉ. धर्मेन्द्र जांगीड़, ट्रांसप्लान्ट कोर्डिनेटर डॉ. रामरतन खनगवाले, परफ्यूजन टेक्निशियन डॉ. मौलिक शर्मा व डॉ. लीलम सिंह तथा व एम्स जोधपुर से यूरोलोजिस्ट डॉ. सुभाष सोनी, डॉ. पीयूष वार्ष्णेय, डॉ. दीपक बिराड़ एवं ट्रांसप्लान्ट कोर्डिनेटर कुलदीप सिंह आए।
जिला कलक्टर ने की डॉक्टर्स की सराहना
जिला कलक्टर ने ब्रेन डेड अंगदान केस में सहयोग करने वाले सभी चिकित्सकों एवं उनकी टीम की सराहना करते हुए उनके द्वारा किए गए सफलतम प्रयास के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान जिला कलक्टर द्वारा आत्माराम सेवा संस्थान को ब्रेन डेड विष्णु प्रसाद के बच्चों की सम्पूर्ण शिक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही जिला कलक्टर के निर्देशानुसार ब्रेन डेड विष्णु प्रसाद के अंतिम संस्कार में जिला प्रशासन के अधिकारी भी शामिल हुए।
0 टिप्पणियाँ