HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

48 घंटे बाद अपहरणकर्ता पुलिस के हत्थे चढ़े, घटना मे प्रयुक्त फोर व्हीलर ईर्टिगा भी जप्त, डेटिंग एप के माध्यम से घटना को अंजाम देने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

hadoti hulchal

हाडौती हलचल डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क

पिड़ावा। क्षेत्र में चर्चित अपहरण व लूट के मामले में पुलिस ने 48 घंटे बाद 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि एक दिसंबर को पिडावा में भवानीमंडी निवासी अमन जैन के साथ हुयी लूट व अपहरण की वारदात का खुलासा करते हुये पिडावा पुलिस द्वारा 6 आरोपियों को गिरफतार कर घटना मे प्रयुक्त ईर्टिगा कार को जप्त करने मे सफलता हासिल की। 


इस तरह दिया घटना को अंजाम

एक दिसंबर को भवानीमण्डी निवासी अमन जैन पुत्र नितेश जैन निवासी भवानीमण्डी ने पुलिस को दी शिकायत मे बताया कि वह मांगलिक भवन के पीछे मोबाईल पर बात कर रहा था। एक फोर वहीलर गाडी मे आठ से 10 लोग उसका अपहरण कर ले गये और मारपीट कर 20 हजार रुपये छीन लिये। सोने की चौन जो अमन के गले मे थी को भी छीन ली। 3 घण्टे तक अमन से साथ मारपीट करते हुए अपहरणकर्ता ने आपस मे बात करते हुए कहा की इसको जान से मारकर यही कुऐ में फेक देते है। अपहरणकर्ता ने अमन से फोन पे पर भी पैसे डलवाये साथ ही अश्लील हरकत कर विडियो भी बनाया और धमकी दी की ये किसी को बताया तो विडियो वायरल कर देंगे। साथ ही परिवार के 5 लोगो के नम्बर लिये। ओर बनाये गए विडियो को इन नम्बरो पर डाले डालने की बात कही। उक्त आरोपियो को को सामने आने पर पहचानने की बात अमन ने की। पुलिस ने अमन की शिकायत पर 268/24 धारा 140(3), 115(2), 127(2), 308(2), 304(2), 351(2) बीएनएस धाराओ में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू की। 

विशेष टीम का गठन व आरोपियों की गिरफ्तारी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिडावा मे अमन जैन के साथ हुई लूट व अपहरणं की वारदात का पर्दाफाश हेतु  चिरंजीलाल मीणा अति. पुलिस अधीक्षक झालावाड के निर्देशन, सुनिल कुमार पुलिस उप अधीक्षक वृत पिडावा़ के सुपरविजन में मुकेश कुमार यादव थानाधिकारी थाना पिडावा के नेतृत्व मे टीम का गठन किया जाकर टीम द्वारा माल मुलजिमान की तलाश  प्रारम्भ की गई। टीम द्वारा घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरो तथा नगर के मुख्य मार्गाे व प्रवेश द्वारो पर करीब 20 अलग अलग स्थानो पर लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेजो  का विश्लेषण किया गया। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर मुखबिर मामूर किये गये तथा व आपराधिक प्रवृत्ति के लोगो की गतिविधियो पर सतत निगरानी रखी गयी। घटना के संबंध मे गोपनीय रूप से इनपुट प्राप्त किये तो आरोपियों द्वारा फरियादी से 5000 रूपये फोन पे पर ट्रांसफर करवाये गये। जिस पर फोन पे धारक से अनुसंधान किया गया तो घटना का खुलासा हुआ व घटना कारित करने वाले आरोपी आदिल खान उर्फ जग्गा, फरहान, शादाब मोहम्मद, आदिल खान उर्फ गोलुपका, निखिल मेहर उर्फ बिटटु, ताहिर मोहम्मद को डिटेन कर बापर्दा गिरफतार किया गया। घटना मे प्रयुक्त वाहन फोरव्हीलर ईर्टिगा कार रजि नं. RJ18 UA 6437 को जप्त किया गया। आरोपियों से इस प्रकार अन्य और घटना व फरार मुलजिमान के संबंध मे अनुसंधान जारी है। 

ये है आरोपी

आदिल खान उर्फ जग्गा पुत्र यारे मियां जाति मुसलमान उम्र 19 साल निवासी झिरी मोहल्ला पिडावा, फरहान पुत्र मोहम्मद सगीर जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी सुल्तानपुरा पिडावा, ताहिर अहमद पुत्र सगीर अहमद जाति मुसलमान उम्र 25 साल निवासी सुल्तानपुरा मोहल्ला पिडावा, आदिल उर्फ गोलूपका पुत्र अतीक खां जाति मुसलमान उम्र 19 साल निवासी झिरी मोहल्ला पिडावा, निखिल मेहर उर्फ बिटटु पुत्र नंदलाल जाति मेहर उम्र 26 साल निवासी माली मोहल्ला पिडावा, शादाब मोहम्मद पुत्र मोहम्मद शब्बीर जाति मुसलमान उम्र 30 साल निवासी मुगलपुरा पिडावा हाल सुल्तानपुरा पिडावा को गिरफ्तार किया। 

ये रही विशेष टीम
 
मुकेश कुमार थानाधिकारी पिड़ावा, डीएसटी टीम झालावाड व शंभुलाल, रईस मोहम्मद, मनोहरलाल हेडकानि, हेमराज कानि, हरदयाल, सांवरिया, कवीन्द्र, राजेष, रामेश्वर, लोकेश कुमार। इनकी रही विशेष भूमिका  हेमराज (आसूचना अधिकारी), राजेश कुमार। 

आमजन से पुलिस ने की अपील

सोशल मीडिया के डेटिंग एप्लिकेशन से दुर रहे। अंजान लिंक से आने वाले सोशल डेटिंग एप्लिकेशन डाउनलोड नही करे। ऐसी घटना मे पीड़ित व्यक्ति पुलिस से सम्पर्क करे आपकी पहचान गोपनिय रखी जावेगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ