HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

आचार्य श्री आर्जव सागर महाराज के सानिध्य में रक्षा बंधन पर्व मनाया गया, वृक्षो को रक्षा सूत्र बांधते हुए वृक्षाबंधन पर्व मनाया

hadoti hulchal

हाड़ौती हलचल न्यूज़ डिजिटल नेटवर्क

पिड़ावा। सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वाधान में श्री सांवलिया पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र बड़ा मंदिर में रक्षा बंधन का पर्व बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। प्रवक्ता मुकेश जैन चेलावत ने बताया कि सोमवार को श्री सांवलिया पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र बड़ा मंदिर में प्रातः अभिषेक, शान्तिधारा, सोलह कारण पूजन, नित्य नियम पूजन व ग्यारहवे तीर्थंकर श्रेयांसनाथ भगवान का मौक्षकल्याणक महोत्सव के निर्वाण लाडू चढ़ाया गया व आचार्य श्री आर्जव सागर महाराज ससंघ ने सभी को रक्षा बंधन के पावन अवसर पर मंगलमय आशीर्वाद देते हुए कहा की रक्षा बंधन पर्व बंधन का पर्व है। यह पर्व हमें रक्षा सूत्र बांधकर वचन देना चाहिए। महामुनि विष्णु कुमार जी ने 700 मुनियो पर हुए उपसर्ग को श्रावण मास की पुणिमा के दिन दुर किया था और उनकी रक्षा करके सारे संसार को यह सन्देश दिया था कि धर्म रक्षा और मुनि रक्षा के लिए अपना तन मन धन सभी न्योछावर करना पड़े तो भी कर देना चाहिए।

वृक्षो को बांधे रक्षासूत्र

hadoti hulchal


वही रक्षाबंधन के अवसर पर पूज्य 108 आचार्य प्रज्ञासागर जी मुनिराज के संकल्प हमारा लक्ष्य एक करोड़ वृक्ष की रक्षा के संकल्प में सहयोगी बन पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधते हुए वृक्षाबंधन पर्व मनाया। इस दौरान गुरुभक्त आशीष जैन, प्रमोद जैन गुड्डा, नीलेश जैन, मनीष जैन,लोकेश जैन, रोमिल जैन, जीवेश जैन, सुमित जैन, अक्षय जैन, महावीर जैन, अंकुर जैन बंटी आदि गुरुभक्त उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ