HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

विश्व मंगल कामना और शांति यज्ञ के साथ सिद्धचक्र महामंडल विधान हुआ संपन्न, भव्य शोभायात्रा निकाली

नवंबर में होने वाले पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव मौक्षायतन कोटड़ी रोड़ में विराजमान होने वाली जिन प्रतिमाओं की भव्य अगवानी

Hadoti hulchal

हाड़ौती हलचल न्यूज़ डिजिटल नेटवर्क

पिड़ावा। सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वाधान में धार्मिक नगरी में श्री पंचबालयति जिनालय खंडुपुरा में  2 जून से 11 जून तक पुण्यारजक प्रेमी परिवार द्वारा श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का 10 दिन तक आयोजन भक्ति भाव पूर्वक किया गया। विधान के समापन के अवसर पर मंगलवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें नगर में श्रुतपंचमी के पावन अवसर पर एंव नवम्बर माह में होने वाले मौक्षायतन कोटड़ी रोड़ जिनालय में श्री शांतिनाथ, कुंथुनाथ, अरहनाथ भगवान के भव्य पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में विराजमान होने वाले भव्य मनहारी जिन भगवन्तो का पिड़ावा नगर में अति उत्साह एवं भक्ति भाव के साथ मंगल प्रवेश हुआ। नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया। समाज के सभी घरों के सामने रंगोली बनाई गई व तोरण द्वार लगा कर प्रत्येक साधर्मी जिन भगवन्तो की अगवानी में पलक पांवड़े बिछाकर आनन्द से उत्साहित था। भक्ति भाव से झूमते, नृत्य गान करते हुए सभी सधर्मियों के भावों से मानो ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे आज ही जन्म कल्याण की शोभायात्रा निकल रही हो। रजनी भाई, बाल ब्रह्मचारी नन्हे भैया, संजय जेवर, अजीत जैन अलवर, विराग शास्त्री, अमित जैन, अरिहंत जैन, मनीष शास्त्री, आदि अनेक विद्वानों श्रेष्ठी वर्ग, एवं  समस्त शास्त्री वर्ग की उपस्थिति एवं उत्साह से शोभायात्रा में मानो आनंद बरस रहा था। बैन्ड बाजों के साथ सौधर्म इन्द्र धनेश भाई शाह, चिराग भाई शाह कुबेर इंद्र राकेश प्रेमी परिवार आदि इन्द्र बागियों में बेठकर चल रहे थे।

Hadoti hulchal

जैन समाज प्रवक्ता मुकेश जैन चेलावत ने बताया कि आगामी 12 नवम्बर से 17 नवम्बर तक होने वाले श्री आदिनाथ मज्जिनेंन्द्र पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव श्री शान्ति नाथ, कुन्थनाथ, अरहनाथ नवीन जिनालय मौक्षायतन कोटड़ी रोड़ पिड़ावा में होने जा रहा है। जिसके लिए जिनेन्द्र भगवान की प्रतिमाओं की भव्य आगवानी के लिए नगर के प्रमुख मार्ग से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। विधान में प्रतिदिन भगवान का अभिषेक, जाप अनुष्ठान, दैनिक पूजन, सिद्ध चक्र महा मण्डल विधान की संगीतमय  पूजन,  जिनेंद्र भक्ति, शास्त्र प्रवचन व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सोमवार को अष्टम पूजा के संपूर्ण अर्ध पूर्ण कर जाप अनुष्ठान के साथ विश्व मंगल कामना व शांति यज्ञ किया गया। इसके बाद मंगलवार को नगर में शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें महिलाएं सिर पर मंगल कलश लेकर केसरिया साड़ी में और पुरुष वर्ग धोती दुपट्टे व सफेद वस्त्र में भक्ति करते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा पंचबालयति जिनालय खंडुपुरा से प्रारम्भ हुई। जो नगर के प्रमुख मार्ग पिपली चौक, शहर मौहल्ला, सेठान मौहल्ला, खंडुपुरा, नयापुरा  होते हुए पुनः श्री पंचबालयति जिनालय खंडुपुरा पहुंची। जहां पर भगवान का अभिषेक किया गया। अभिषेक के पश्चात सकल दिगंबर जैन समाज व बाहर से पधारने वाले अतिथियों का वात्सल्य भोज श्री महावीर दिगम्बर जैन पाठशाला कटला खन्डुपुरा में हुआ। अंत में सकल दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष अनिल चेलावत,भारत भूषण प्रेमी, पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के संयोजक नागेश जैन की और से  आभार प्रकट किया। इस समारोह में मुम्बई, इंदौर , उज्जैन, कोटा, झालावाड़, पाटन, भवानीमण्ड़ी, आगर, सुसनेर, सोयत आदि स्थानों से श्रावक श्राविकाओं ने धर्म लाभ लिया।

hadoti hulchal
मौक्षायतन श्री शांतिनाथ, कुंथुनाथ, अरहनाथ कोटड़ी रोड़ पिड़ावा



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ