HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

सीएमएचओ ने किया पिड़ावा सीएचसी का औचक निरीक्षण, डिजिटल एक्सरे सहित सभी चिकित्सकों के पद भरने की उठी मांग

hadoti hulchal

हाडौती हलचल न्यूज़ डिजिटल नेटवर्क

पिड़ावा। उपखंड क्षेत्र के सबसे बड़े चिकित्सालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिड़ावा का बुधवार शाम लगभग 7:25 पर सीएमएचओ डॉ साजिद खान औचक निरीक्षण करने पहुंचे। चिकित्सालय पहुचते ही सीएमएचओ ने कार्यरत चिकित्सा कर्मियों से चिकित्सालय के बारे में बारीकी से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी, लेबर रूम, जनरल वार्ड, जननी सुरक्षा वार्ड, डायलिसिस सहित शौचालयो का निरीक्षण कर चिकित्सा कर्मियों सहित सफाई कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान सीएमएचओ ने अस्पताल में भर्ती मरीजों के हाल जाने और उनको हो रही समस्या के बारे में जानकारी ली। सीएमएचओ डॉक्टर साजिद खान ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में सभी बेडशीट को बदलने, टूटी हुई खिड़कियों में कांच लगवाने, चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था में और सुधार लाने सहित चिकित्सालय में अन्य आवश्यक कार्य को करने के लिए संबंधित चिकित्सा कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। 

hadoti hulchal


स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डिजिटल एक्स-रे और सोनोग्राफी को सप्ताह में तीन दिन करने की उठी मांग

सीएमएचओ डॉ साजिद खान पिड़ावा चिकित्सालय का औचक निरिक्षण करने पहुंचे। जहां नागरिकों ने सीएमएचओ से स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ सहित चिकित्सालय में स्वीकृत सभी चिकित्सकों के पद को भरने की मांग की। वही नागरिकों ने पिड़ावा चिकित्सालय में डिजिटल एक्स-रे की अधिक आवश्यकता होना बताते हुए कहा की उपखंड के सुनेल और रायपुर में डिजिटल एक्स-रे की सुविधा है जबकि उपखंड क्षेत्र के सबसे बड़े चिकित्सालय पिड़ावा में अभी तक डिजिटल एक्स-रे की सुविधा प्रदान नहीं की गई है। पिड़ावा चिकित्सालय को भी जल्द से जल्द डिजिटल एक्सरे की सुविधा प्रदान करने की मांग नागरिकों द्वारा की गई। जिस पर सीएमएचओ ने आश्वासन दिया कि जल्द ही पिड़ावा चिकित्सालय में भी डिजिटल एक्स-रे की सुविधा शुरू की जाएगी। वहीं वर्तमान समय में पिड़ावा चिकित्सालय में एक सप्ताह में सोनोग्राफी एक बार की जा रही है। जिसको बढ़कर 3 दिन करने की मांग की गई। पिड़ावा क्षेत्र में आने वाली पीएचसी में एएनएम के रिक्त चल रहे पदों को भरने, पिड़ावा नगर के मध्य जनता क्लीनिक खोलने, रूट कैनाल ट्रीटमेंट के उपकरण उपलब्ध करवाने, ऑक्सीजन प्लांट का मेंटेनेंस करवाने, स्वास्थ्य केंद्र की धर्मशाला का रखरखाव करवाने, मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना की सभी जांच करवाने सहित पिड़ावा चिकित्सालय को सर्व सुविधा युक्त बनाने की मांग की गई। सीएमएचओ ने बताया कि चिकित्सालय में रिक्त चल रहे सभी पदों को भरने के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा। पिड़ावा चिकित्सालय को सर्व सुविधा युक्त बनाने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ