HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

झालावाड़ में एसीबी का धमाका, आबकारी थाना का प्रहराधिकारी व संविदा कर्मी कंप्यूटर ऑपरेटर को चार हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया

आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाश जारी

hadoti hulchal
एसीबी की गिरफ्त में रिश्वत लेने वाले आरोपी

हाड़ौती हलचल न्यूज़ डिजिटल नेटवर्क

झालावाड़। जिले में एसीबी की बड़ी कार्रवाई से भ्रष्टाचारियों के महकमे में हलचल मच गई है। झालावाड़ इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर मीणा के निर्देशन में एसीबी ने कार्रवाई करते हुए आबकारी थाना का प्रहराधिकारी (पेट्रोलिंग ऑफिसर) और (संविदा कर्मी) कंप्यूटर ऑपरेटर को 4000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर मीणा ने बताया कि परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी आवंटित लाइसेंसशुदा शराब की दुकान को निर्बोध चलने देने एवं कार्रवाई नहीं करने की एवज में हुकुमसिंह आबकारी प्रहराधिकारी (पेट्रोलियम ऑफिसर) और (संविदा कर्मी) कंप्यूटर ऑपरेटर योगेश प्रजापति ने मासिक बंदी के रूप में प्रतिमा 1500 रुपये के हिसाब से पिछले 7 महीने की कुल 10500 रुपये की रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा था।  परिवादी ने शिकायत में बताया कि पूर्व में ही आरोपियों द्वारा 3000 रुपये रिश्वत के रूप में वसूल किया जा चुके थे। तथा शेष 7500 रुपयों के लिए बार-बार दबाव बनाया जा रहा था। जिस पर एसीबी कोटा के उपमहा निरीक्षक पुलिस कल्याण मल मीणा के सुपरविजन में एसीबी की झालावाड़ इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर मीणा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन कराकर मंगलवार को मय टीम के साथ पहुंचकर ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए हुकुमसिंह निवासी सावंतगढ़ थाना देवली, व संविदा कर्मी कंप्यूटर ऑपरेटर योगेश प्रजापति  सुभाष कॉलोनी झालावाड़ को परिवारी से 4000 रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ