HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

लाखों की चोरियों का पर्दाफाश एक शातिर चोर को बेनकाब करते हुए 6 मोटरसाइकिल व चार मोटरसाइकिल के कबाड़ किए जप्त

शातिर आरोपी से दो ओपन वेल मोटर पंप भी किये बरामद

hadoti hulchal

हाड़ौती हलचल न्यूज़ डिजिटल नेटवर्क

पिड़ावा। स्थानीय पुलिस ने दलेलपूरा मोहल्ला निवासी हाल मुकाम खेजड़िया के शातिर चोर को बेनकाब करते हुए उसके पास से चालू हालात में 6 मोटरसाइकिल सहित चार मोटरसाइकिल के कबाड़ व दो ओपन वेल मोटर पम्प जप्त कर गिरफ्तार किया।  पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया 14 जून को फरियादी सगीर अहमद पुत्र हाजी नजीर निवासी पिड़ावा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की मेरी मोटर वाइंडिंग की दुकान आजाद चौक तलाई मदरसा शमशुल उलूम पिडावा के पास है। दुकान पर कुछ दिन पूर्व रामकरण दांगी निवासी जेताखेड़ी अपनी ओपनवेल 5 एचपी मोटर रिपेयर के लिए डाल डर गया था। जिस पर पहचान के लिए काले मार्कर पेन से रामकरण दांगी जेताखेड़ी लिखा था तथा एक ओपन वेल मोटर 3 एचपी सुरेश दांगी निवासी निंबाहेड़ा रिपेयर के लिए डालकर गया था। जिस पर भी पहचान के लिए काले मारकर से सुरेश दांगी निंबाहेड़ा लिखा था। दोनों मोटरों को रात को कोई अज्ञात चोर चुरा ले जाने की रिपोर्ट दी थी। जिस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर हेड कांस्टेबल रामलाल ने अनुसंधान शुरू की। अनुसंधान के दौरान घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। अज्ञात चोर की तलाश के लिए  मुखबिरो को एक्टिव किया गया। अनुसंधान के दौरान  सूचना संकलित की सूचना पर एक संदिग्ध व्यक्ति भुरू खा पुत्र अब्दुल अजीज जाति मुसलमान उम्र (45) निवासी दलेलपूरा हाल मुकाम खेजड़िया को डिटेन कर तफ्तीश की गई। पूछताछ के दौरान संदिग्ध ने पिड़ावा में तलाई चोक पर फरियादी सगीर अहमद की दुकान के बाहर रखी हुई दो ओपन वेल पानी की मोटर चुराकर ले जाना काबुल किया। मोटरों की बरामदगी के लिए भुरू खा ने निवास स्थान खेजड़िया पहुचे तो वहां पुलिस को 6 मोटरसाइकिल चालू हालत में व 4 मोटरसाइकिल का कबाड़ शॉकर, मरघाट, साईड ग्लास सहित अन्य उपकरण बरामद किए। सीआई सत्यनारायण ने बताया कि आरोपी भुरू खा  से क्षेत्र हुई कई चोरियों के खुलासे होने की संभावना है। आरोपी से अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है।  

इनकी रही विशेष भूमिका

हेड कांस्टेबल दिलीप कुमार, हेड कांस्टेबल रामलाल, कॉन्स्टेबल सुखराम, कॉन्स्टेबल मेहरबान सिंह, कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल राजू, कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल रामकिशोर की अहम भूमिका रही। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ