HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

ध्वजारोहण के साथ हुआ नो दिवसीय सिद्धचक्र महामंडल विधान शुरू, शोभायात्रा निकाली

hadoti hulchal

हाडौती हलचल न्यूज़ डिजिटल नेटवर्क

पिड़ावा। आध्यात्मिक व धार्मिक नगरी पिड़ावा में ग्रीष्मकालीन धर्म देशना के तहत श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर नवीन जिनालय खंडपुरा के पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव को 1 वर्ष होने के प्रसंग में सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वाधान में स्व. मदन मोहन वैद्य,स्व. श्री मती कमलाबाई की पावन स्मृति में गुर्जर सुल्तानी परिवार की ओर से श्री पार्श्वनाथ नवीन जिनालय खंडपुरा में श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति यज्ञ मंगल कामना के लिए सोमवार को ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ। समाज प्रवक्ता मुकेश जैन चेलावत ने बताया कि 108 श्री भूतबलि सागर महाराज, मोन सागर, मुनि सागर, मुक्ति सागर ,ब्रह्मानंद सागर समाधि सम्राट के पावन आशीर्वाद से व परम पूज्य आचार्य 108 सू‌व्रत सागर महाराज, क्षुल्लक 105 नैगम सागर महाराज के सानिध्य में विधानाचार्य पंं.श्रेयांश जैन शास्त्री सागर ,बाल ब्रह्मचारी संजय भैया पठारी, पं. राजकुमार जैन पिड़ावा, पं. मुकेश जैन सुसनेर के कूशल नेतृत्व में 8 मई से 16 मई तक होने वाले नो दिवसीय सिद्ध चक्र महा मण्डल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ सोमवार को महावीर वेध परिवार के द्वारा ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ।

hadoti hulchal

इस अवसर पर प्रातः 6 भगवान का अभिषेक, शांतिधारा, पात्र शुद्धि, रक्षा मंत्र नित्य नियम कि पूजन के बाद शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में पुरुष वर्ग भक्ति करते हुए व महिलाएं केसरिया साड़ी में सिर पर मंगल कलश लेकर चल रही थी। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई सेठान मोहल्ला, शहर मौहल्ला, खंडपुरा, नयापुरा होते हुए पारसनाथ मंदिर खंडपुरा पहुंची। जहां पर मंत्र उच्चारण के साथ ध्वजारोहण किया गया। जिसके बाद विधान की पूजा के आठ अर्ध चढ़ाये गये इस विधान में प्रतिदिन दोपहर को 12:30 बजे विधान की पूजन व रात्रि में 7 बजे आरती भक्ति 8:30 बजे शास्त्र प्रवचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का संगीतकार केशव एण्ड पार्टी भोपाल के द्वारा करवाया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ