HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

भाजपा का राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, पानी बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

फ्यूल सरचार्ज को समाप्त करने व नियमित रूप से साफ स्वच्छ पेजयल की जलापूर्ति करने की मांग

hadoti hulchal

हाड़ौती हलचल न्यूज़ डिजिटल नेटवर्क

पिडावा। भाजपा नगर व ग्रामीण मंडल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम उपखंड कार्यलय में राज्य में अवैध तरीके से बढ़ाए गए फ्यूल सरचार्ज को समाप्त करने एवं भीषण गर्मी में लगातार हो रही बिजली की कटौती को बंद करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। सबसे पहले भाजपा मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता स्टेट बैंक तिराहे पर एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे। उपखंड कार्यालय में भाजपा ने विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा बिजली उपभोक्ताओं के बिलों में मनमाने तरीके से फ्यूल चार्ज लगाया जा रहा है। जिसका वहन उपभोक्ता नहीं कर सकता। वहीं बिजली विभाग द्वारा लोडसेटिंग व मेंटेनेंस के नाम पर भीषण गर्मी में लगातार घंटों तक बिजली कटौती कर रहे हैं। जिसको तुरंत प्रभाव से बंद करवाए जाए। वही बिजली के बिलों में मनमाने तरीके से बढ़ाया गए फुल सरचार्ज को भी खत्म करने की मांग की। 
hadoti hulchal
वही भाजपा मंडल ने उपखंड अधिकारी कार्यालय में स्थानीय जलदाय विभाग द्वारा पानी की नियमित सप्लाई नहीं करने व गंदे पानी की सप्लाई करने के लिए भी ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि नगर में लगातार जलदाय विभाग द्वारा गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है। वही संपूर्ण नगर में नियमित रूप से पेयजल की सप्लाई नहीं की जा रही। कभी पेयजल की सप्लाई होती भी है तो कम दबाव की सप्लाई की जाती है। जिससे उपभोक्ताओं को पानी भरने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। कई दिनों तक नगर में गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है। जिससे नगरवासियों को पेट की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन देने के दौरान नगर मंडल अध्यक्ष कमल कासलीवाल, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रमेश दांगी, नगर मंडल महामंत्री रामेश्वर पाटीदार, पालिका उपाध्यक्ष राजू माली, जीवंधर कासलीवाल, बालकिशन जमीदार, आनंदपुरी, पीयूष जैन, नारायण सिंह, चैन सिंह, जीवन खटीक, राहुल जैन, आदित्य शर्मा, बिट्टू कासलीवाल, प्रदीप जैन, राम गोपाल परमार, बालू सिंह, प्रेम सिंह, जीवनलाल टंडन, रामेश्वर गोस्वामी, राजेंद्र जैन सहित अन्य नगर व ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ