HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

विश्व मंगल कामना और शांति यज्ञ के साथ सिद्धचक्र महामंडल विधान संपन्न, शोभायात्रा निकाली

hadoti hulchal

हाड़ौती हलचल न्यूज़ डिजिटल नेटवर्क

पिड़ावा। झालावाड़ जिले की धार्मिक नगरी पिड़ावा में दिगंबर जैन समाज के तत्वाधान में श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन जुना मंदिर नवीन जिनालय खंडपुरा के ऐतिहासिक पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की प्रथम वर्ष गांठ के पावन अवसर पर स्व.मदन मोहन वैद्य, स्व.कमलाबाई की पावन स्मृति में गुर्जर सुल्तानी परिवार की ओर से 8 मई से 16 मई तक श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का समापन भक्ति भाव पूर्वक किया गया। इस विधान के समापन के पावन अवसर पर मंगलवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जैन समाज प्रवक्ता मुकेश जैन चेलावत ने बताया कि विधान में प्रतिदिन 9 दिन तक आचार्य सुव्रत सागर महाराज के पावन सानिध्य में बाल ब्रह्मचारी संजय भैया पठारी के कुशल नेतृत्व में पं. राजकुमार जैन, पं. मुकेश जैन सुसनेर, पं. श्रेयांश जैन के सहयोग से सानंद संपन्न हुआ विधान में प्रतिदिन भगवान का अभिषेक, जाप अनुष्ठान, दैनिक पूजन, सिद्ध चक्र महा मण्डल विधान की संगीतमय पूजन, आरती, जिनेंद्र भक्ति, शास्त्र प्रवचन व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 

hadoti hulchal

मंगलवार को अष्टम पूजा के संपूर्ण अर्ध पूर्ण कर जाप अनुष्ठान के साथ विश्व मंगल कामना व शांति यज्ञ किया गया। इसके बाद नगर में शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें महिलाएं सिर पर मंगल कलश लेकर केसरिया साड़ी में और पुरुष वर्ग धोती दुपट्टे में व सफेद वस्त्र में भक्ति करते हुए चल रहे थे। शोभा यात्रा कस्बे के प्रमुख मार्ग नयापुरा, खंडपुरा, शेर मौहल्ला होते हुए वापिस श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन नवीन जिनालय पहुंची। जहां पर भगवान का अभिषेक किया गया। अभिषेक के पश्चात सकल दिगंबर जैन समाज व बाहर से पधारने वाले अतिथियों का वात्सल्य भोज श्री महावीर दिगंबर जैन पाठशाला कटला में हुआ। अंत में गुजर सुल्तानी परिवार की ओर से महावीर वेध ने सभी का आभार प्रकट किया।

hadoti hulchal

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ