HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

बिजली के बिलों में फ्यूल सरचार्ज का लगा करंट, लोगो की जेब को लगा झटका, नगरवासी बोले ये कैसी फ्री की बिजली है

hadoti hulchal news

हाडौती हलचल डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क

पिड़ावा। नगर में इस बार घरेलू उपभोक्ताओं को वितरित किए गए बिजली के बिलों में अत्यधिक बड़े फ्यूल सरचार्ज को देख लोगों की जेब को बड़ा झटका लगा है। बिजली के बिलों में लगभग 10 गुना अधिक बड़ा के फ्यूल सरचार्ज लगाए गए हैं। जिसको लेकर पूरे नगर में चर्चाएं की जा रही है। वही सोशल मीडिया के व्हाट्सएप ग्रुप में चर्चाएं हो रही है कि जहां एक ओर राज्य सरकार प्रति माह 100 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा कर रही है तो दूसरी ओर बिजली के बिलों में कई प्रकार के चार्ज लगाकर फ्री दिए जा रहे यूनिट का पैसा वसूल नहीं है। नगरवासियों ने बताया कि बिजली के बिल मे मार्च से पहले फ्यूल चार्ज लगभग 49 से 60 रुपया था और अब बिजली के बिल मे फ्यूल सरचार्ज बढ़कर 400 से 600 हो गया। वही राज सरकार आमजन को 100 यूनिट फ्री बिजली देने का ढिंढोरा पिट रही। पिछली बार के बिजली के बिलों की तुलना में इस बार के बिजली के बिलों में कई प्रतिशत की बढ़ोतरी होने से लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। बिजली के बिल में स्थाई शुल्क, फ्यूल सरचार्ज, अन्य चार्ज, विद्युत शुल्क, नगरी उपकर सहित अन्य चार्ज लगाए जा रहे हैं। फ्यूल सरचार्ज में अत्यधिक बढ़ोतरी कि और अधिक जानकारी के लिए पिड़ावा विद्युत विभाग के कार्यवाहक सहायक अभियंता गोपाल राणावत को दूरभाष से कई बार संपर्क करना चाहा लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ