HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

जैन मुनि ब्रह्मानंद सागर शिक्षण एवं संस्कार शिविर संपन्न, 5 मई को आध्यात्मिक भजन संध्या का होगा आयोजन

hadoti hulchal news

हाड़ौती हलचल न्यूज़ डिजिटल नेटवर्क

पिड़ावा। सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वाधान में नौ दिवसीय ब्रह्मानंद सागर शिक्षण एवं संस्कार शिविर श्री पारसनाथ दिगंबर जैन जूना मंदिर नवीन जिनालय में गुरुवार को आनंद और उत्साह, लगन, रूचि के साथ संपन्न हुआ। समाज प्रवक्ता मुकेश जैन चेलावत ने बताया कि आचार्य 108 सुव्रत सागर महाराज व क्षुल्लक 105 नैगम सागर महाराज के पावन सानिध्य  व बाल ब्रह्मचारी संजय भैया पठारी के कुशल नेतृत्व में 6 वर्षों बाद शिविर का आयोजन किया गया। इस शिक्षण एवं संस्कार शिविर में आत्म कल्याणर्थ, ज्ञानार्जक एवं पुण्य वर्धक शिविर में 350 बच्चे व 400 श्राविकाओं व 100 श्रावक ने शिक्षण प्राप्त किया व परीक्षा दी गई। जिसमें आत्म कल्याण में सहयोगी जिनेंद्र भगवान की वाणी का रसास्वादन कराने हेतु ब्रम्हानंद सागर शिक्षण एवं संस्कार शिविर के अंतर्गत गागर में सागर के समान अथाह ज्ञान को समाये हुवे ग्रंथ राज श्री छहढ़ाला एवं तत्वार्थ सूत्र का अध्ययन बहुत ही सरल रूप से बाल ब्रह्मचारी संजय भैया पठारी द्वारा कराया गया। 

hadoti hulchal news
शिविर में छोटे भैया बहनों को जिनागम प्रवेश का ज्ञान पंडित राजकुमार जैन, कुलदीप जैन, जीवेश शास्त्री, प्रांजल शास्त्री, ब्रह्मचारी पीयूष जैन, चेतन जैन, राजूल जैन, निहारिका जैन, अनुभूति जैन, शुभम जैन, चिन्मय शास्त्री, विवेक शास्त्री द्वारा 9 दिन तक सुबह शाम अध्ययन करवाया गया। अंत में उनकी परीक्षा ली गई। रात्रि में शिविर के समापन के अवसर पर सकल जैन समाज ने संजय भैया पठारी से निवेदन किया जिस प्रकार आपने कठिन परिश्रम से यह ऐतिहासिक आध्यात्मिक व धार्मिक शिक्षण शिविर लगाकर पिड़ावा के भव्य जीवों का उद्घार किया है इस प्रकार प्रतिवर्ष शिक्षण शिविर लगाकर भव्य जीवो का मोक्ष मार्ग प्रशस्त हो सके। वही प्रज्ञा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा धार्मिक नगरी पिड़ावा में सकल दिगंबर जैन समाज व श्री वीतराग विज्ञान पाठशाला एवं जैन युवा फेडरेशन मुमुक्षु मंडल के द्वारा 5 मई से 7 मई तक स्वाध्याय भवन में समयसार, प्रवचन सार, तत्वार्थ सूत्र, मंडल विधान एवं 5 मई को आध्यात्मिक भजन संध्या का कार्यक्रम जिसमें पंडित संजीव जैन उस्मानपुर दिल्ली द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। इस धार्मिक विधान में पं.पीयुष जैन, पं. विक्रांत शास्त्री, पं.अकुर शास्त्री, पं.अंकित शास्त्री, पं.जिनेंद्र शास्त्री, पं.निकलंक शास्त्री समस्त स्थानीय विद्वान व शास्त्री वर्ग द्वारा मां जिनवाणी का रसास्वादन करवाएंगे। यह धार्मिक अनुष्ठान धनसिह जैन, राजेन्द्र बना, विवेक शास्त्री के द्वारा प्रज्ञा जैन की स्मृति में किया जा रहा है।

hadoti hulchal news


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ