HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया

hadoti hulchal

हाडौती हलचल न्यूज़ डिजीटल नेटवर्क

पिड़ावा। सोमवार को सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वाधान में भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। जैन समाज प्रवक्ता मुकेश जैन चेलावत ने बताया कि इस अवसर पर सोमवार को प्रातः 5:30 बजे श्री सांवलिया पारसनाथ अतिशय क्षेत्र दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर से वितराग विज्ञान पाठशाला व ब्रह्मा नन्द सागर पाठशाला के बच्चों द्वारा दिव्य घोष के साथ नगर में प्राभातफेरी निकाली गई। जिसके पश्चत सभी मंदिरों में श्री जी के अभिषेक, शांतिधारा, नित्य नियम की पूजन, दशलक्षण पूजन, महावीर भगवान की पूजन की गई। दोपहर 2:30 बजे श्री सांवलिया पारसनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र बड़ा मंदिर से भव्य शोभायात्रा बेण्ड़ बाजों व दिव्य घोष के साथ भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा को पालकी में विराजमान कर निकली। भगवान की पालकी को नव युवकों लेकर चल रहे थे। भव्य शोभायात्रा के दौरान श्रावक गण सफेद वस्त्र व श्राविकाएं केसरिया साड़ी पहनकर शोभा यात्रा में भगवान की भक्ति करते हुवे चल रहे थे।

hadoti hulchal

शोभायात्रा भक्तिसंगीत के साथ नगर के पिपली चौक, शहर मौहल्ला, सेठान मौहल्ला, खंडपुरा, नयापुरा होते हुवे बड़े मंदिर पहुंची। जहां पर आचार्य 108 श्री सुव्रत सागर महाराज ने भगवान महावीर के जीवन के बारे में बताया उसके बाद महावीर भगवान पर अभिषेक किया गया। अभिषेक के पश्चात सकल जैन समाज व बाहर से पधारे अतिथियों का सोत का वात्सल्य भोजन मांगलिक भवन में किया गया। रात्रि में भगवान की सामुहिक महाआरती 7 बजे जुना मंदिर नवीन जिनालय खण्डपुरा में की गई। 7:30 बजे पाठशाला के बच्चो ओर हरफनमौला कलाकार द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का मंगलाचरण राजनंदनी चेलावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम स्वाध्याय भवन पोस्ट ऑफिस के सामने आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिवहन अधिकारी समीर जैन व ब्लाक चिकत्सा अधिकारी डग डाक्टर विकास जैन रहे। विशिष्ट अतिथि में सभी मंदिर के अध्यक्ष भूपेंद्र  जैन, प्रमोद जैन, मनसुख जैन, नेमीचंद जैन, अमोलक चंद  जैन, प्रकाश जैन दांता, राजेंद्र जैन सकल दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष अनिल चेलावत आदि रहे। संचालन प्रदीप जैन ने किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ