HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

जिले में आयोजित होने वाले महंगाई राहत कैम्पों का केलैण्डर जारी, ग्रामीण एवं नगरीय निकायों क्षेत्रों में आयोजित होंगे कैम्प

30 विभागों द्वारा एक ही छत के नीचे किए जाएंगे जनहित के कार्य

hadoti hulchal
हाडौती हलचल न्यूज़ डिजिटल नेटवर्क

झालावाड़। आगामी 24 अप्रैल से 30 जून तक झालावाड़ जिले में 40 स्थानों पर महंगाई राहत कैम्पो के अन्तर्गत स्थाई कैम्पों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं तथा राज्य के बजट 2023-24 के प्रावधानों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य 30 विभागों के माध्यम से किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा जिले में आयोजित होने वाले उक्त कैम्पों का कैलेण्डर जारी किया गया है।

जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि उक्त कैम्पों के अन्तर्गत गैस सिलेण्डर योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की जानकारी दी जाएगी एवं इनमें पंजीकरण सहित अन्य संबंधित कार्य किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह कैम्प ग्रामीण एवं नगरीय निकायों क्षेत्रों में आयोजित किए जाएंगे।  

इन स्थानों पर आयोजित होंगे महंगाई राहत कैम्प

महंगाई राहत कैम्पों के तहत पंचायत समिति झालरापाटन के कैम्प बस स्टेण्ड झालावाड़, एसआरजी चिकित्सालय झालावाड़, धनवाड़ा बस्ती, खण्डिया सरकारी स्कूल के पास, ट्रांसपोर्ट नगर बाईपास रोड़ कच्ची बस्ती सामुदायिक भवन झालरापाटन, वसुन्धरा कॉलोनी भवानीमण्डी रोड़ मन्दिर के पास झालरापाटन एवं बस स्टेण्ड प्रांगण झालरापाटन में स्थाई कैम्प आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार पंचायत समिति बकानी के कैम्प पंचायत समिति परिसर बकानी, राजीव गांधी सेवा केन्द्र रीछवा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रटलाई में, पंचायत समिति झालरापाटन एवं उपखण्ड असनावर के कैम्प राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय असनावर में, पंचायत समिति पिड़ावा के कैम्प नगर पालिका कार्यालय पिड़ावा, अम्बेडकर भवन सराय पिड़ावा, पंचायत समिति कार्यालय पिड़ावा मुख्यालय सुनेल, राजीव गांधी सेवा केन्द्र रायपुर, राजीव गांधी सेवा केन्द्र हेमड़ा में आयोजित होंगे।

वहीं पंचायत समिति भवानीमण्डी के कैम्प नगर पालिका कार्यालय भवानीमण्डी, पंचायत समिति कार्यालय भवानीमण्डी, राजीव गांधी सेवा केन्द्र पगारिया एवं मिश्रोली में, पंचायत समिति डग के कैम्प कोल्वी उर्फ मंडीराजेन्द्रपुरा पंचायत भवन, बस स्टेण्ड डग, बस स्टेण्ड उन्हैल, बस स्टेण्ड गंगधार एवं बस स्टेण्ड दुधालिया में, पंचायत समिति खानपुर के कैम्प राजीव गांधी सेवा केन्द्र के सामने हाट चौक पनवाड़ा, राजीव गांधी सेवा केन्द्र के सामने परिसर बाघेर, मिनी सचिवालय परिसर खानपुर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पीछे का खेल मैदान सारोलाकलां, राजीव गांधी सेवा केन्द्र के सामने पंचायत समिति परिसर खानपुर में कैम्प आयोजित होंगे।

पंचायत समिति मनोहरथाना के कैम्प बस स्टेण्ड मनोहरथाना, पुरानी पुलिस चौकी कामखेड़ा, हाटचौक चंदीपुर, हाटचौक कोलूखेड़ी कलां, हाटचौक जावर में, पंचायत समिति अकलेरा के कैम्प सीएचसी अकलेरा, बस स्टेण्ड घाटोली, पीएचसी सरड़ा, बस स्टेण्ड भालता, पीएचसी चुरेलिया में आयोजित किए जाएंगे।  

अप्रैल माह में ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होने वाले कैम्प

महंगाई राहत कैम्पो के अन्तर्गत 24 व 25 अप्रैल को ग्राम पंचायत बड़ोदिया, बड़ाय, अमृतखेड़ी, गाडरवाड़ा नूरजी, मनोहरथाना, पगारिया, हरनावदा, कालीतलाई में, 26 व 27 अप्रैल को ग्राम पंचायत अकतासा, बरखेड़ाकलां, गुलखेड़ी, बाघेर, गरबोलिया, गुराड़ियाकलां, क्यासरा, बानौर में तथा 28 व 29 अप्रैल को ग्राम पंचायत रूपारेल, नानौर, आसलपुर, हरिगढ़, गोलाना, चांदपुराभिलान, आवर, धतुरिया, फतेहगढ़ व सुनेल में कैम्प आयोजित किए जाएंगे।

अप्रैल माह में नगरीय निकाय क्षेत्रों में आयोजित होने वाले कैम्प

नगर परिषद् झालावाड़

महंगाई राहत कैम्पो के अन्तर्गत नगर परिषद् झालावाड़ क्षेत्र में 24 व 25 अप्रैल वार्ड नं. 1 के लिए नगर परिषद् झालावाड़ में एवं वार्ड नं. 2 के लिए बजाजखाना स्कूल परिसर में कैम्प आयोजित होंगे। इसी प्रकार 27 व 28 अप्रैल को वार्ड नं. 3 व 4 के लिए तोपखाना स्कूल परिसर में कैम्प आयोजित किए जाएंगे।

नगर पालिका झालरापाटन

महंगाई राहत कैम्पो के अन्तर्गत नगर पालिका झालरापाटन क्षेत्र में 24 व 25 अप्रैल को वार्ड 1 के लिए अम्बेडकर भवन गिन्दौर व वार्ड 2 के लिए वॉकिंग ट्रेक चौपाटी पार्क झालरापाटन में, 26 व 27 अप्रैल को वार्ड 3 के लिए तथा 28 अप्रैल व 1 मई को वार्ड 4 के लिए वॉकिंग ट्रेक चौपाटी पार्क झालरापाटन में कैम्प आयोजित होंगे।

नगर पालिका अकलेरा

महंगाई राहत कैम्पो के अन्तर्गत नगर पालिका अकलेरा क्षेत्र में 24 व 25 अप्रैल को वार्ड 1 व 2 के लिए कृषि उपज मण्डी अकलेरा में, 26 व 27 अप्रैल को वार्ड 3 के लिए तथा 28 व 29 अप्रैल को वार्ड 4 के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रमजानपुरा नई बस्ती में कैम्प आयोजित होंगे।

नगर पालिका पिड़ावा

महंगाई राहत कैम्पो के अन्तर्गत नगर पालिका पिड़ावा क्षेत्र में 24 व 25 अप्रैल को वार्ड 1 के लिए सीएचसी धर्मशाला पिड़ावा में, 26 व 27 अप्रेल को वार्ड 2 के लिए सामुदायिक भवन एसडीएम चौराहा पिड़ावा में कैम्प आयोजित किए जाएंगे।

नगर पालिका भवानीमण्डी

महंगाई राहत कैम्पो के अन्तर्गत नगर पालिका भवानीमण्डी क्षेत्र में 24 व 25 अप्रैल को वार्ड 1 के लिए नगर पालिका कार्यालय भवानीमण्डी में, वार्ड 2 के लिए कालवा स्थान भवानीमण्डी, 27 व 28 अप्रैल को वार्ड 3 के लिए कालवा स्थान भवानीमण्डी एवं वार्ड 4 के लिए कृषि उपज मण्डी भवानीमण्डी में कैम्प आयोजित होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ