HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

धर्मनगरी पिड़ावा में भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव 3 अप्रैल को बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया जाएगा

hadoti hulchal
 हाडौती हलचल न्यूज़ डिजिटल नेटवर्क
पिड़ावा। सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वाधान में भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ 3 अप्रैल को मनाया जाएगा। जैन समाज प्रवक्ता मुकेश जैन चेलावत ने बताया कि इस अवसर पर सोमवार को प्रातः 5:30 बजे श्री सांवलिया पारसनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र बड़ा मंदिर से वितराग विज्ञान पाठशाला व ब्रह्मानन्द सागर पाठशाला पिड़ावा के बच्चों द्वारा नगर में प्राभातफेरी निकाली जावेगी व सभी मंदिरों में  श्री जी के अभिषेक, शांतिधारा, नित्य नियम की पूजन महावीर भगवान की पूजन की जावेगी। दोपहर 2:30 श्री सांवलिया पारसनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र बड़ा मंदिर से बैंड बाजो के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में बग्गी में भगवान महावीर की तस्वीर प्रति झांकी के साथ निकाली जाएगी। जिसमें श्रावक गण सफेद वस्त्र व श्राविकाएं केसरिया साड़ी पहनकर शोभायात्रा में भगवान की भक्ति करते हुवे चलेंगें। शोभायात्रा भक्तिसंगीत के  साथ नगर में घूम कर बड़े मंदिर जी में पहुचेगी। जहां भगवान का अभिषेक किया जायेगा। अभिषेक के पश्चात सकल जैन समाज व बाहर से पधारे अतिथियों का सोत का वात्सल्य भोज मांगलिक भवन में किया जायेगा। रात्रि में भगवान की सामुहिक महाआरती 7 बजे जुना मंदिर नवीन जिनालय खंडपुरा में होगी।  7:30 बजे पाठशाला के बच्चो ओर हरफनमौला कलाकार द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति रहेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वाध्याय भवन पोस्ट ऑफिस के सामने रहेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिवहन अधिकारी समीर जैन व ब्लाक  चिकत्सा अधिकारी डग डा विकास जैन होगें। विशिष्ट अतिथि में सभी मंदिर के अध्यक्ष भूपेंद्र जैन, प्रमोद जैन, मनसुख जैन, नेमीचंद जैन, अमोलक चंद  जैन, प्रकाश जैन दांता, राजेंद्र जैन,  सकल दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष अनिल चेलावत रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन राष्टीय कवि अनिल जैन उपहार करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ