HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

अंतरराष्ट्रीय पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव इंदौर में 29 अप्रेल को पिड़ावा से पहुंचेंगे भक्तगण

hadoti hulchal news

हाडौती हलचल न्यूज़ डिजिटल नेटवर्क

पिड़ावा। सकल दिगंबर जैन समाज इन्दौर के तत्वाधान में श्री 1008 आदिनाथ जिनालय कल्पतरु तीर्थ जम्मूडी हान्सी कलमेर रोड गोमटगिरी के पीछे इन्दौर में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव 28 अप्रैल से प्रारम्भ हो गया है। पिड़ावा जैन समाज प्रवक्ता मुकेश जैन चेलावत ने बताया कि पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव 28 अप्रैल से 3 मई तक आचार्य विशुद्ध सागर महाराज के परम शिष्य मुनि श्री श्रमण 108 आदित्य सागर, मुनि श्री अप्रमित सागर, मुनि श्री सहज सागर महाराज के सानिध्य में ब्रह्मचारी पंडित रतन लाल के कुशल निर्देशन में इंदौर में होने जा रहा है। जिसमें 29 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे सचिन जैन अध्यापक के नेतृत्व में 50 श्रावक, श्राविकाये अन्नपूर्णा पैलेस खंडपुरा पिड़ावा से जायेगें। यहां से तपोभूमि उज्जैन के दर्शन करते हुए इन्दौर पहुंचेंगे। वहां पर भगवान का गर्भ कल्याणक व जन्म कल्याणक महोत्सव के बाद गुरुवर 108 श्री भूतबलि सागर महाराज,  मोन सागर जी महाराज, मुनि सागर जी महाराज, मुक्ति सागर जी महाराज को श्री फल भेंटकर मंगल मय आशीर्वाद प्राप्त कर पिड़ावा में चातुर्मास के लिए निवेदन करेंगे। 30अप्रेल को रात्रि में 10 बजे इन्दौर से पिड़ावा के लिए रवाना होगें।

hadoti hulchal news

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ