HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

जिला कलक्टर ने पिड़ावा उपखण्ड कार्यालय का किया निरीक्षण

hadoti hulchal
हाडौती हलचल न्यूज़ डिजिटल नेटवर्क

पिड़ावा। बुधवार को जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने उपखंड कार्यालय पिड़ावा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर नेे उपखण्ड अधिकारी से कार्यालय की कार्य व्यवस्था एवं उपखण्ड क्षेत्र की स्थिति की जानकारी ली एवं औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए भूमि की उपलब्धता एवं आवंटन पर चर्चा की। इस दौरान एल. आर. एक्ट एवं रोड़ा एक्ट के अंतर्गत लम्बित प्रकरणों में वसूली के तय लक्ष्यों को शीघ्र प्राप्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने फसल खराबे की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेते हुए प्रभावित किसानों को संवेदनशीलता के साथ शीघ्र मुआवजा दिलवाने के निर्देश उपखण्ड अधिकारी को दिए। जिला कलेक्टर ने उपखण्ड मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहे हैं लंबित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उनके शीघ्र निस्तारण सहित पेंशन एवं खाद्य सुरक्षा के सत्यापन के कार्य की जानकारी लेते हुए शीघ्र कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश उपखण्ड अधिकारी को दिए।


hadoti hulchal

कलेक्टर ने बालिका को दी आर्थिक सहायता राशि

पूर्व में जिला कलक्टर द्वारा की गई जनसुनवाई में हेमड़ा निवासी निशा गुर्जर द्वारा कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण नर्सिंग की पढ़ाई प्रभावित होने पर आर्थिक सहायता हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए जिला कलक्टर के निर्देशानुसार उपखण्ड कार्यालय एवं तहसील पिड़ावा के कार्मिकों द्वारा 25000 रुपए की राशि एकत्रित कर बालिका को जिला कलक्टर के हाथों प्रदान की गई साथ ही जिला कलेक्टर द्वारा उक्त कार्य मे पहल करते हुए राजस्व कार्मिको के साथ साथ स्वयं ने भी अनुग्रह राशि प्रदान कर बालिका को आर्थिक संबल प्रदान किया गया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी पिड़ावा अभिषेक चारण, डिप्टी सुनील कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ