HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

सात दिवसीय श्री समयसार महामंडल विधान झंडारोहण के साथ हुआ शुरू

hadoti hulchal

हाड़ौती हलचल न्यूज़ डिजिटल नेटवर्क

पिडावा। सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वाधान में मुमुक्षु मंडल एवं जैन युवा परिषद पिड़ावा के द्वारा आयोजित श्री समयसार महामंडल विधान रविवार को झंडारोहण के साथ शुरू हुआ। जैन समाज प्रवक्ता मुकेश जैन चेलावत ने बताया कि श्री दिगंबर जैन आदिनाथ जिनालय शहर मोहल्ला में 25 दिसंबर रविवार से 31 दिसंबर शनिवार तक शीतकालीन धर्म देशना के तहत धर्म की प्रभावना एवं निज कल्याण के लिए कलीकाल के सर्वज्ञ आचार्य श्री कुंदकुंद के ग्रंथाधिराज समयसार का मर्म समझने के लिए श्री समयसार महामंडल विधान का आयोजन किया गया है। यह विधान सात दिन तक चलेगा। इस विधान का संपूर्ण कार्यक्रम मनीष शास्त्री व समस्त शास्त्री वर्ग के सानिध्य में संपन्न होगा। इसमें जिनवाणी की अविरल धारा को प्रभावित करने के लिए पंडित रजनी भाई दोषी हिम्मतनगर एवं पंडित विक्रांत पाटनी पाटन व स्थानीय विद्वानों का पुण्य लाभ मिलेगा। इस पावन अवसर पर विधान का रविवार को झंडारोहण अमोलकचंद जैन अध्यापक खंडपुरा परिवार की ओर से किया गया है।
hadoti hulchal

प्रतिदिन यह होंगे कार्यक्रम आयोजित 

सात दिवसीय श्री समयसार महामंडल विधान में प्रात: 7 बजे से 8 बजे तक नित्य नियम अभिषेक पूजन, 8.30 से 9.30बजे तक शास्त्र प्रवचन, दोपहर 1 बजे से 3.30 तक विधान की पूजन, सांय 6.30 से 7.15 तक जिनेन्द्र भक्ति पाठ, रात्रि 8 बजे से 9 बजे तक शास्त्र प्रवचन, 9 बजे से 9.30 बजे तक प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम रहेगा। इस अवसर पर सकल दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष अनिल चेलावत का सम्मान किया गया। इस दौरान समाज जन प्रदीप जैन, मनिश जैन, नागेश जैन, कमलचंद जैन, मनिष जैन शास्त्री, धनसिहं जैन, विमल जैन, सतिश जैन, सन्मति जैन, सुरेश जैन, चिन्मय जैन आदि श्रावक श्राविकाये उपस्थित रहे। अन्त में प्रभावना वितरित की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ