HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

राजस्व प्रकरणों का निस्तारण पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ करें- राजस्व मंत्री

hadoti hulchal

हाडौती हलचल डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क

झालावाड़। राजस्व मंत्री रामलाल जाट की अध्यक्षता में शुक्रवार को मिनी सचिवालय के सभागार में जिले से सम्बन्धित राजस्व विभाग के कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। राजस्व मंत्री ने बैठक में राजस्व अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशानुरूप ग्रामीणों एवं किसानों के राजस्व विभाग के अर्न्तगत प्रकरणों एवं समस्याओं का निस्तारण पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राजस्व प्रकरणों के निस्तारण के लिए प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविरों का आयोजन किया गया। जिनमें बड़ी संख्या में आमजन के प्रकरणों एवं समस्याओं का निस्तारण करने का कार्य किया गया। उन्होंने कहा कि राजस्व कार्मिक नवाचारों के माध्यम से लम्बित् प्रकरणों के निस्तारण का कार्य करें। साथ ही काश्तकारी भूमि के रास्ते के प्रकरणों में आपसी समझाइश के माध्यम से परिवादों के निस्तारण का प्रयास किया जाए। बैठक में राजस्व मंत्री ने डिजिटल इंडिया भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के तहत् समस्त तहसीलों के भू-अभिलेखों का आधुनिकीकरण होगा। जिसके अन्तर्गत सेटेलाइट इमेज के आधार पर बनाए गए नए नक्शों का किश्तवार नक्शों के साथ अध्यारोपण कर नए नक्शे बनाए जा रहे हैं। नक्शे एवं क्षेत्र की वस्तुस्थिति में अंतर आने पर त्रुटि का निस्तारण किया जाएगा। इसके माध्यम से किसानों को उनकी जमीन से जुड़ी सभी जानकारी तुरंत मिल सकेगी। साथ ही सीमा ज्ञान, भूमि का स्वामित्व, वर्गीकरण सहित अन्य संबंधित कार्य एवं समस्याओं का निराकरण बहुत कम समय में हो सकेगा। बैठक में राजस्व मंत्री द्वारा राजस्व न्यायालयों एवं सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित् प्रकरण, राजस्व अभिलेख खातों का शुद्धिकरण, गैर खातेदारी से खातेदारी, आपसी सहमति से खाता विभाजन, रास्ते के प्रकरण, सीमा ज्ञान एवं पत्थरगढ़ी के प्रकरण, आबादी विस्तार हेतु भूमि आवंटन एवं आरक्षण, नामान्तरण संबंधी प्रकरण, संपरिवर्तन, धारा 91, भूमिहीनों को भूमि आवंटन के प्रकरण सहित राजस्व संबंधी अन्य लम्बित् चल रहे प्रकरणों की जानकारी लेते हुए शीघ्र उनके निस्तारण करवाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान प्रशासन गांवों के संग अभियान के फोलोअप शिविरों में लम्बित् रहे प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में भी चर्चा की गई।इस दौरान बीस सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह गुर्जर ने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी संवदेनशीलता के साथ आमजन के राजस्व से जुड़े प्रकरणों को निर्धारित समयावधि में निस्तारण करवाएं। जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने राजस्व मंत्री द्वारा बैठक में राजस्व संबंधी कार्यों में प्रगति लाने के लिए दिए गए निर्देशों की अक्षरशः पालना करने का आश्वासन दिया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ मनीषा तिवारी सहित अन्य उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं राजस्व विभाग से जुड़े कार्मिक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ