HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

तालुका विधिक सेवा समिति पिड़ावा के तत्वावधान में रक्तदान शिविर में हुआ 41 यूनिट रक्त संग्रहित

hadoti hulchal

हाड़ौती हलचल न्यूज़ डिजिटल नेटवर्क

पिड़ावा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में एम्पावरमेंट ऑफ सिटिजन थ्रु लीगल अवेयरनेस एण्ड आउटरीच कैम्पेन के तहत तालुका विधिक सेवा समिति पिड़ावा अध्यक्ष अम्बिका के निर्देशन में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी को अम्बिका द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। प्रभात फेरी न्यायालय, पिड़ावा से आरम्भ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई वापिस न्यायालय परिसर पहुंची। प्रभात फेरी के माध्यम से आमजन को विधिक सेवाओं के प्रति जागरूक किया गया। प्रभारी फेरी में आंगनबाड़ी कार्ययर्ताओं, आंगनबाड़ी सहायिकाओं, नरेगाकर्मियों व नगर पालिका कार्मिकों द्वारा सहयोग किया गया। 

इसके पश्चात विधिक सेवा दिवस के अवसर पर राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित कार्यक्रम को यूट्यूब लिंक के माध्यम से उपस्थित न्यायालय कार्मिकों, अधिवक्तागण, आंगनबाड़ी कार्ययर्ताओं, आंगनबाड़ी सहायिकाओं, नरेगाकर्मियों व नगर पालिका कार्मिकों को दिखाया गया तथा तालुका विधिक सेवा समिति, पिड़ावा के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारम्भ सिविल न्यायधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट,पिड़ावा अम्बिका द्वारा किया गया। रक्तदान से पूर्व अम्बिका द्वारा उपस्थित लोगों को रक्तदान का महत्व बताते हुये उन्हें रक्तदान के जागरूक एवं प्रेरित किया गया। रक्तदान शिविर में 41 यूनिट रक्तदान किया गया। कार्यक्रमों में रमेशवर पाटीदार, नगरपालिका, पिड़ावा, हाफिज मोहम्मद जब्बार, सदर वक्फ बोर्ड, अधिवक्तागण बार संघ, पिड़ावा,  लक्ष्मीचन्द थानाधिकारी, थाना पिड़ावा, थाना रायपुर का स्टाफ व न्यायालयकर्मी प्रदीप जैन, रीडर, अरूण जैन, रोशन अली, सुरेश चन्द शर्मा प्रवीण कुमार, लोकेश चौहान, अतुल सेन, रतन सोनी, विनोद शर्मा द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग किया। साथ ही उक्त अभियान के तहत पीएलवी मनोहर लाल नागर द्वारा ग्राम उन्हेल, ओसाव व सामीया में विधिक जागरूकता शिविरों का अयोजन कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ