पिड़ावा। आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय सरोनिया धरोनिया में रविवार 2 अक्टूबर को राज्य सरकार के आदेशानुसार महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाई गई। मीडिया प्रभारी उमाशंकर कारपेंटर ने बताया की विद्या मंदिर के गुरुजनों व भैया बहिनों ने मिलकर कुछ विदेशी वस्तुओं को जलाकर स्वदेशी का उपयोग करने की प्रतिज्ञा ली। प्रधानाचार्य रामेश्वर दांगी ने सभी को स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम प्रमुख संजय दांगी ने महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री के जीवन व उनसे जुड़ी घटनाएं बताई। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता गोरधन पाटीदार ने कि। इस दौरान विद्या मंदिर का स्टाफ रामदयाल पाटीदार, पवन पाटीदार, जगदीश, राधेश्याम, अजय, राजेश बद्रीलाल, गोविंद, श्यामसुंदर, पंकज, सत्यनारायण सहित कई मौजूद रहे।


0 टिप्पणियाँ