पिड़ावा। उपखंड क्षेत्र के कोटडी गांव के खेल मैदान पर आयोजित ब्लॉक स्तरीय मेगा क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच में सुनेल ने ओड़ियाखेड़ी को 20 रन से हराकर जीता। फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुनेल की टीम ने आठ ओवर में 57 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए ओड़िया खेड़ी की पूरी टीम 37 रन बनाकर आउट हो गई। वहीं इससे पूर्व रोमांचक सेमीफाइनल में सुनेल ने रायपुर को हराया तथा ओड़ियाखेड़ी ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए गादीया को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। मैच के पश्चात संपूर्ण ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत विजेता रही विभिन्न टीमों को एसडीएम संतोष कुमार मीणा, विकास अधिकारी संजय प्रतिहार, ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र शर्मा द्वारा ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर विजेता टीमो को सम्मानित किया गया।
पंचायत द्वारा बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करने के लिए संपूर्ण विद्यालय स्टाफ द्वारा सरपंच हरिराम गोचर को शाल, माला, साफा पहनाकर स्वागत किया गया तथा चांदी का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। पीईईओ चिन्मय जैन शास्त्री ने बताया कि मैच का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग मैदान में मौजद रहे। उपखंड अधिकारी संतोष मीना ने उदबोधन में सभी टीमो की खेल भावना की तारीफ करते हुए कहा कि मैच भले हि सुनेल ने जीता परन्तु दिल ओड़ियाखेड़ी की टीम ने जीता। कार्यक्रम के दौरान अशफाक अहमद, हेमराज पारेता, कैलाश लोहार ,साबिर लाहोरी, संजय जैन, विभिन्न शारीरिक शिक्षक सहित समस्त विद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। मैचों की कॉमेंट्री समी अहमद तथा शिक्षक पवन कुमार नागर द्वारा की गई। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन डॉ अनिल उपहार द्वारा किया गया ।
0 टिप्पणियाँ