पिड़ावा। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम व कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट का जन्मदिन बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राजेश पायलट किसान संगठन के जिला सचिव श्यामलाल सेन के नेतृत्व में सारंगखेड़ा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में फल वितरण किये गए। संगठन के जिला मीडिया प्रभारी पहलवान सिंह ने बताया कि पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के जन्मदिन के अवसर पर राजेश पायलट किसान संगठन के नेतृत्व में सारंगखेड़ा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में फल वितरण कर गौशाला में गायों को हरा चारा खिलाया गया। वही संगठन के कार्यकर्ताओं ने बड़ी धूमधाम के साथ पायलट का 45 वां जन्मदिन मनाया। इस दौरान विष्णु शर्मा, विक्रम सिंह, दिलीप सिंह, विद्यालय प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह सोनगरा, विष्णु प्रसाद दांगी, शुभम व्यास आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ