HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

सिद्धचक्र महामंडल विधान में नो दिन तक चलेगी सिद्धों की आराधना, भक्ति भाव से बेण्ड बाजों के साथ शोभायात्रा निकाली

hadoti hulchal
पिडावा। नगर के श्री पारसनाथ दिगंबर जैन जूना मंदिर नवीन जिनालय खंण्डपुरा में 9 दिन तक सिद्ध प्रभु भगवान की आराधना की जावेगी। जैन समाज प्रवक्ता मुकेश जैन चेलावत ने बताया कि 108 श्री भूतबलि सागर महाराज ससंध के पावन सानिध्य में मंजुला दीदी व विधानाचा्र्य पंडित मुकेश जैन सुसनेर के कुशल निर्देशन में नो दिन तक सिद्ध प्रभु भगवान का संगीतमय अभिषेक, शांतिधारा, नित्य नियम  की पूजन व विधान की पूजन भक्ति भाव के साथ की जावेगी। इस अवसर पर सोमवार को प्रथम दिन श्रावक, श्राविकाओं और बच्चों ने नगर के मुख्य मार्गो से शोभायात्रा निकाली। जिसमें सभी श्रावक सफेद वस्त्र व महिलाये सिर पर मंगल कलश लेकर बेण्ड बाजों के साथ चल रही थी। 
hadoti hulchal


शोभायात्रा में पाठशाला के बच्चों द्वारा पार्श्व घोष की शानदार प्रस्तुति दी गयी।  शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्ग नयापुरा, खंण्डपुरा, शेर मौहल्ला होते हुवे श्री पारसनाथ दिगंबर जैन जुना मन्दिर नवीन जिनालय खंडपुरा पहुंची। जहां पर मुनि श्री ने उपदेश देते हुए बताया कि पिड़ावा में 43वां चातुर्मास के मात्र 30 दिन शेष हैं और इन बाकी दिनों में अपनी आत्मा का कल्याण करने का यह अवसर ना गंवाये और अधिक से अधिक संख्या में आकर सिद्धो की आराधना पूजन कर अपने जीवन को धन्य करें, उन्होंने बताया कि नवीन जिनालय बनने के बाद प्रथम बार कोई विधान हो रहा है। उसके बाद विधान के आयोजन कर्ता सुखमल जैन, निर्मला जैन, लोकेश जैन, कपिल जैन, पियुश जैन गुर्जर सुल्तानी परिवार  के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। दोपहर में विधान के भक्ति भाव पूर्वक सिद्ध प्रभु भगवान के आठ अर्घ्य  चढ़ाये गये। शाम को संगीतमय आरती में भक्ति करते हुए पूण्य लाभ लिया। रात्रि में प्रवचन के पश्चात पाठशाला के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ