पिड़ावा। ग्राम पंचायत कोटडी के खेल मैदान पर राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक ब्लॉक स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ। इस दौरान सर्वप्रथम ग्राम पंचायत कोटड़ी के ऊर्जावान सरपंच हरिराम गोचर ने मां सरस्वती का माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया गया। ग्राम पंचायत कोटडी के खेल मैदान पर पहले राउंड में सामरिया और मगिसपुर के बीच पहला उद्धघाटन मैच खेला गया। राउंड 2 पर ढाबला भोज और सरखेड़ी के बीच दूसरा मैच खेला गया।
सरपंच हरिराम गोचर, सम्पूर्ण पंचायत मेंबर, पीओ चिन्मय शास्त्री, पूर्व सरपंच धीरज सिंह सिसोदिया, उपसरपंच सरवन सिंह, पूर्व उपसरपंच मान सिंह व अन्य प्रतिनिधियों ने मैच से पूर्व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। मैदान में खिलाड़ियों के बीच गजब का उत्साह देखने को मिला। मैच की कॉमेंट्री कॉमेंटेटर समी अहमद द्वारा की गई। मंच संचालन कवि डॉ अनिल उपहार द्वारा किया गया। टूर्नामेंट के प्रभारी अशफाक अहमद, हेमराज पारेता व समस्त कर्मठ स्टाफ उपस्थित रहा।
0 टिप्पणियाँ