HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

कोटड़ी ओर रमायदलपत में ग्रामीण ओलंपिक खेलों का हुआ समापन, विजेता टीमों को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

hadoti hulchal

पिड़ावा। क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटडी में ग्रामीण ओलंपिक खेल का समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत ओलंपिक खेल में भाग लेने वाली टीमों एवं सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कबड्डी क्रिकेट एवं खो-खो में विजेता रही टीमों को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान पिड़ावा में आयोजित ब्लॉक स्तरीय विधिक सेवा प्रतियोगिता में ऊंची कूद में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बाबूलाल मेघवाल कक्षा 12 तथा 400 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दिलीप सिंह सोंधिया को शील्ड देकर स्थानीय विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत सरपंच हरिराम गोचर, पूर्व शिक्षाविद गिरधारी लाल प्रजापत, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी चिन्मय शास्त्री सहित समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम का संचालन संजय जैन वरिष्ठ अध्यापक द्वारा किया गया। अंत में समस्त उपस्थित सदस्यों का विद्यालय परिवार के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया ।

कबड्डी में सारंगखेड़ा की तो क्रिकेट में रमायदलपत की टीम ने जीता खिताब

hadoti hulchal

पिड़ावा। राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल का समापन रमायदलपत विद्यालय में हुआ। समापन समारोह में सरपंच पतिनिधि मेहबान सिंह, विद्यालय प्रधानाचार्य सोदान बाई ने विजेता टीम को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर समानित किया।  कबड्डी खेल प्रतियोगिता में सारंगाखेडा की टीम के कप्तान पहलवान सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में रमायदलपत पर जीत दर्ज की व क्रिकेट प्रतियोगिता में रमायदलपत ने हनोतिया कोटड़ी को 5 विकेट से हराया। खो खो खेल में भी  रमायदलपत की टीम विजेता रही। विजेता टीमें ब्लॉक लेवल पर खेलने जाएगी। इस दौरान पर पीटीआई टीकम चंद चौहान, हंसराज जाट, किशन, गोपाल मीणा, मुरली मनहोर वर्मा, बंशी लाल शर्मा, शंभू सिंह, शिवराज बाबू ,गोपाल सिंह आदि मौजूद रहे। 

hadoti hulchal

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ