झालावाड़। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को प्रदेशभर में 3324 करोड़ की लागत और 3063 किलोमीटर लम्बाई की 113 सड़कों का उन्नयन व पुलों तथा आरओबी निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया। इस दौरान झालावाड़ जिले की भी विभिन्न सड़कों के चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास व लोकार्पण वीसी के माध्यम से किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश व प्रदेश का विकास सड़कों पर भी निर्भर करता है। राजस्थान सड़कों के मामले में हमेशा अव्वल रहे इसलिए प्रदेश में सड़कों का निर्माण गुणवत्ता को ध्यान में रखकर किया गया है और आगे भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने झालावाड़ जिले की 8.86 करोड़ रुपए लागत की 13.10 किमी लम्बी रटलाई, करलगांव, बकानी सड़क के चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का लोकार्पण, 60 करोड़ रुपए की लागत की 52 किमी लम्बी अकलेरा, मनोहरथाना, महाराजपुरा सड़क के सुदृढ़ीकरण एवं नवीनीकरण कार्य तथा 25 करोड़ रुपए की लागत की 20.30 किमी लम्बी श्रीछत्रपुरा से खोद, घटोद, पचपहाड़, भवानीमण्डी, काल्वा स्थान दुधाखेड़ी माताजी अपटू एमपी बोर्डर सड़क के चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस दौरान झालावाड़ जिले से वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता आर. बी. तिवारी, अधिशाषी अभियंता खण्ड कोलाना एयरपोर्ट खेमचन्द मीणा, सहायक अभियंता खण्ड झालावाड़ आरूषी चौधरी, सहायक अभियंता खण्ड भवानीमण्डी संतोष सैनी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ