पिड़ावा। सोमवार को राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल का शुभारंभ रमायदलपत के राजकीय विद्यालय में ग्राम पंचायत रमायदलपत के सरपंच प्रतिनिधि मेहबान सिंह, विद्यालय कार्यवाहक प्रधानाचार्य सोदान बाई ने किया। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल में सोमवार को कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत के सारंगाखेडा गांव की टीम ने कप्तान पहलवान सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में जीत दर्ज करते हुए अपनी प्रतिद्वंदी टीम को पटखनी दी। इस दौरान पीटीआई टीकम चंद चौहान, हंसराज जाट, किशन, गोपाल मीणा, मुरली मनहोर वर्मा, बंशी लाल शर्मा, शंभू सिंह, शिवराज, बाबू, गोपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ